रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना और एसटीएफ की टीम को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. टीम ने संयुक्त संयुक्त कार्रवाई में 50.14 ग्राम स्मैक बरामद की है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तरप्रदेश से उधम सिंह नगर जनपद में स्मैक की खेप को सप्लाई करने के लिए आया था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. बरामद की गई स्मैक की कीम 5 लाख से अधिक बजाई जा रही है.
गिरफ्तार आरोपी का नाम मोर सिंह बताया जा रहा है, जो बरेली का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक बीती देर शाम को मुखबिर द्वारा सूचना दी थी कि यूपी से एक शख्स स्मैक की खेप लेकर किच्छा पहुंच रहा है, जिसके बाद एडीटीएफ की टीम और पुलभट्टा थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए भंगा रोड पर पुल के पास गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- चमोली त्रासदीः उत्तराखंड जल 'प्रलय' की पूरी कहानी, यहां देखें हर अपडेट
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 50.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह यूपी से स्मैक लेकर आ रहा था, जिसे वह किच्छा और उसके आसपास के क्षेत्रों में खपाने की फिराक में था. आरोपी के खिलाफ थाना पुलभट्टा में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.