खटीमाः उधमसिंह नगर जिले में नशे तस्करी का काला कारोबार चरम पर है. नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में खटीमा के चकरपुर चौकी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 6.4 स्मैक बरामद हुआ है. आरोपी नानकमत्ता से बाइक पर स्मैक तस्करी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, खटीमा में युवा लगातार नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. ऐसे में युवाओं में नशे के प्रचलन को रोक लगाना पुलिस के लिए लगातार चुनौती साबित हो रहा है. हालांकि, पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों को भी गिरफ्तार कर रही है. आज भी चकरपुर चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जगबूढ़ा पुल पर एक बाइक सवार को. पुलिस को देखते ही आरोपी के पसीने छूट गए. ऐसे में पुलिस को शक और बढ़ गया.
ये भी पढ़ेंः शादी समारोह में हर्ष फायरिंग कर रहे चाचा की गोली भतीजे को लगी, मौत
वहीं, पुलिस की टीम ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 6.4 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके बाइक को सीज कर दिया. साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी स्मैक तस्कर का नाम हरजिंदर सिंह है. जो नानकमत्ता क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी ने नानकमत्ता से स्मैक खरीदी थी. जिसे वो चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में बेचने जा रहा था. बताया जा रहा है कि स्मैक बेचकर आरोपी काफी मुनाफा कमा लेता था. जिस वजह से वो इस काले कारोबार में फंस गया.