काशीपुर: उधम सिंह नगर के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुमार के द्वारा पिछले काफी समय से नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत काशीपुर पुलिस ने हजारों रुपये की कीमत के स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.
दरअसल, काशीपुर पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी छुपे स्मैक बेच रहा है. सूचना पर पुलिस ने बांसफोडान पुलिस चौकी क्षेत्र के बंदरों वाला मंदिर के पास से स्मैक बेचते युवक को धर दबोचा. पुलिस ने युवक के पास से 6.39 ग्राम स्मैक बरामद किया है.
यह भी पढे़ं-देवभूमि में भी बच्चों से हैवानियत, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के हैं 315 मामले
पूछताछ में युवक ने अपना नाम फिरोज पुत्र सलीम, निवासी वार्ड नंबर 23, मोहल्ला अल्ली खां का रहने वाला बताया. युवक के पास से प्राप्त स्मैक की कीमत 50 हजार रुपये के लगभग आंकी जा रही है. पुलिस के मुताबिक, फिरोज पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है.