रुद्रपुर: एमवी एक्ट में बदलाव के बाद भारी जुर्माने को लेकर अब चालक अपने वाहन से जुड़े दस्तावेजों को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. आलम ये है कि संभागीय परिवहन विभाग के दफ्तरों में लोगों का तांता लगा हुआ है. उधम सिंह नगर के एआरटीओ दफ्तर में अगले दो महीने तक के डीएल बनाने के स्लॉट बुक हो चुके हैं. इस कारण लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भारत सरकार द्वारा 1 सितंबर से एमवी एक्ट में बदलाव के बाद यातायात के नियमों का पालन ना करने वाले चालकों के खिलाफ भारी जुर्माने की कार्रवाई कर रहा है. इसके बाद से ही वाहन मालिक अपने वाहनों और डीएल से सम्बंधित कागजो में दुरुस्त करने में जुटे हैं. प्रदूषण केंद्र हो या फिर संभागीय परिवहन विभाग के दफ्तर, दोनों ही जगह वाहन मालिकों का तांता लगा हुआ है.
जिला मुख्यालय रुद्रपुर के एआरटीओ दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अगले दो महीने तक के डीएल बनाने वाले स्लॉट बुक हो चुके हैं. 1 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक डीएल बनने के लिए 4751 लोगों ने आरटीओ दफ्तर में एप्लीकेशन लगाई थी, जिसमें से 3151 लोगों का लर्निंग लाइसेंस बना दिया गया है, जबकि 1598 लोगों का डीएल पक्का यानी लाइट बनाया गया है. 1 सितंबर से 19 सितंबर तक 339 चालक अपने डीएल को रिन्यूअल करा चुके हैं. संभागीय परिवहन विभाग रुद्रपुर कार्यालय में अब तक ड्राइविंग लाइसेंस से 27 लाख रुपये का राजस्व भी प्राप्त हो चुका है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की फिजाओं में जहर घोल रही फैक्ट्रियां, हाई कोर्ट ने तीन सचिवों से मांगी रिपोर्ट
वहीं, एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि 1 सितंबर से डीएल बनाने और रिन्यूअल करने वाले चालकों की तादात में इजाफा हुआ है. आलम ये है कि अगले दो माह तक के सारे स्लॉट बुक हो चुके हैं. मुख्यालय से इसे बढ़ाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है.