सितारगंज: उधमसिंह नगर की सितारगंज पुलिस ने हरियाणा के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों शातिर अपराधी हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन 315 बोर के तमंचे, जिंदा कारतूस के साथ-साथ होंडा सिटी कार बरामद की है. सितारगंज कोतवाली में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कि तीनों बदमाश हरियाणा में कुल नौ लोगों की हत्या के मामले में आरोपी हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश पवन नेहरा, आशीष और मोनू उर्फ सुक्खा हरियाणा के गुड़गांव, झज्जर और रोहतक के रहने वाले हैं और पुलिस की आंख में धूल झोंक कर सितारगंज में किराया के मकान में रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और तीनों पर संगीन धाराओं में छह दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. हरियाणा पुलिस ने पवन नेहरा पर एक लाख रुपये और आशीष तथा मोनू पर पचास-पचास हजार रुपये का इनाम रखा गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: तीन सालों में पकड़ी गई 27 करोड़ की ड्रग्स, निशाने पर नौजवान
एसएसपी के मुताबिक पुलिस की एक टीम ने जब बदमाशों की संदिग्ध कार को रोका तो एक बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से हमला कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपी मोनू को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर कमरे में छिपे दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी पवन और मोनू गुरूग्राम में हुए तिहरे हत्याकांड में भी शामिल थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रुद्रपुर के मनप्रीत ने उन्हें घूमने के लिए एक कार उपलब्ध कराई थी और उसी ने रहने के लिए किराए का मकान भी उपलब्ध कराया था.
पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 332, 353 एवं शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जबकि इनकी मदद करने वाले आरोपी मनप्रीत के खिलाफ धारा 212 में मामला दर्ज किया गया है. मकान मालिक जसकरण को आरोपियों को बिना सत्यापन अपने यहां पनाह देने के आरोप में पुलिस अधिनियम के तहत दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, तीनों आरोपियों को डीजी लॉ एंड ऑर्डर की तरफ से 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा.