ETV Bharat / state

सितारगंज विधायक ने जनता से किया संवाद, बोले- जनसमस्याओं का जल्द होगा निस्तारण - uttarakhand assembly election 2022

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में सितारगंज से बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से संवाद के लिए एक जनसभा का आयोजन किया.

organizing public meeting
जनसभा का आयोजन
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 7:33 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 7:40 AM IST

खटीमा: उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अभी से तैयारियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में सितारगंज से बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से संवाद के लिए एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमें मातृ शक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

गौरतलब है कि 2022 के चुनाव के दृष्टिगत सभी राजनीतिक दल आम जनता के बीच काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज विधायक सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में रात को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति फार्म बाजार में एक जनसभा का आयोजन किया.

सितारगंज विधायक ने जनता से किया संवाद.

वहीं, इस जनसभा में उपस्थित महिलाओं ने शक्ति फार्म बाजार में स्थित सुभाष चौक के सौंदर्यीकरण तथा पर्वतीय मंदिर बनाने की मांग करते हुए क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी विधायक बहुगुणा को सौंपा. साथ ही उन्होंने इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की.

पढ़ें- चुनावी वादा दिलाया याद तो धरने पर बैठे BJP MLA, ऐसा करने वाले दूसरे विधायक

इस मौके पर विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि लोगों से मिलकर उनकी जन समस्या निराकरण हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्षेत्र की जो भी समस्याएं लोगों द्वारा उठाई गई हैं. जल्द ही उनको निस्तारित किया जाएगा.

खटीमा: उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अभी से तैयारियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में सितारगंज से बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से संवाद के लिए एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमें मातृ शक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

गौरतलब है कि 2022 के चुनाव के दृष्टिगत सभी राजनीतिक दल आम जनता के बीच काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज विधायक सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में रात को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति फार्म बाजार में एक जनसभा का आयोजन किया.

सितारगंज विधायक ने जनता से किया संवाद.

वहीं, इस जनसभा में उपस्थित महिलाओं ने शक्ति फार्म बाजार में स्थित सुभाष चौक के सौंदर्यीकरण तथा पर्वतीय मंदिर बनाने की मांग करते हुए क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी विधायक बहुगुणा को सौंपा. साथ ही उन्होंने इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की.

पढ़ें- चुनावी वादा दिलाया याद तो धरने पर बैठे BJP MLA, ऐसा करने वाले दूसरे विधायक

इस मौके पर विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि लोगों से मिलकर उनकी जन समस्या निराकरण हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्षेत्र की जो भी समस्याएं लोगों द्वारा उठाई गई हैं. जल्द ही उनको निस्तारित किया जाएगा.

Last Updated : Sep 13, 2021, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.