खटीमा: उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अभी से तैयारियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में सितारगंज से बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से संवाद के लिए एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमें मातृ शक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि 2022 के चुनाव के दृष्टिगत सभी राजनीतिक दल आम जनता के बीच काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज विधायक सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में रात को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति फार्म बाजार में एक जनसभा का आयोजन किया.
वहीं, इस जनसभा में उपस्थित महिलाओं ने शक्ति फार्म बाजार में स्थित सुभाष चौक के सौंदर्यीकरण तथा पर्वतीय मंदिर बनाने की मांग करते हुए क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी विधायक बहुगुणा को सौंपा. साथ ही उन्होंने इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की.
पढ़ें- चुनावी वादा दिलाया याद तो धरने पर बैठे BJP MLA, ऐसा करने वाले दूसरे विधायक
इस मौके पर विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि लोगों से मिलकर उनकी जन समस्या निराकरण हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्षेत्र की जो भी समस्याएं लोगों द्वारा उठाई गई हैं. जल्द ही उनको निस्तारित किया जाएगा.