रूद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र के रूद्रपुर काशीपुर एनएच- 74 पर सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गयी. दोनों गदरपुर से परीक्षा देकर लौट रहे थे. घटना शुक्रवार देर रात की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
रुद्रपुर काशीपुर नेशनल हाईवे के दानपुर के पास देर रात लगभग 10 बजे एक ट्रक ने स्कूटी सवार भाई बहिन को अपनी चपेट में आ गए. जिस कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह भी पढ़ें-तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, विधायक गणेश जोशी ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल
पुलिस के मुताबिक निशा और देवेश गदरपुर से परीक्षा देकर रुद्रपुर घर लौट रहे थे. तभी काशीपुर नेशनल हाईवे पर दानपुर के पास ट्रक ने स्कूटी पर पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है दोनों भाई बहन रुद्रपुर हंस बिहार में रहते थे. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि बीती रात अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार भाई बहन को पीछे से टक्कर मार दी थी. जिसके बाद से उक्त वाहन की तलाश की जा रही है.