ETV Bharat / state

परचून दुकान की आड़ में बेच रहा था चरस और गांजा, पुलिस ने पकड़ा - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र से एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है, जो परचून की दुकान की आड़ में चरस और गांजा बेच रहा था.

Rudrapur
Rudrapur
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 4:45 PM IST

रुद्रपुर: परचून की दुकान की आड़ में अवैध नशीले पदार्थ बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. आरोपी के पास से पुलिस को 2 लाख 78 हजार कैश भी बरामद हुआ है. पुलिस को आरोपी के पास से 130 ग्राम चरस और करीब 5 किलो गांजा बरामद हुआ है.

एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की कुछ दिनों से थाना पुलिस को सूचना मिल रही थी कि दिनेशपुर मछली मार्केट में स्थित दुकान में अवैध नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं. जिसपर कल देर रात थाना पुलिस ने दुकान में छापेमारी की तो दुकान से 130 ग्राम चरस, 5.685 किलो ग्राम गांजा और एक पेटी से 560 पीस ब्रदर कोगो कंपनी का गांजा पीने का पेपर बरामद हुआ.
पढ़ें- चंपावत वन विभाग ने 160 पीपा अवैध लीसा किया बरामद, मुकदमा दर्ज

आरोपी से दो लाख 78 हजार की नगदी भी बरामद हुई. आरोपी ने अपना नाम ठाकुर सरकार निवासी वॉर्ड नंबर 5 थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर बताए. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी नशे की खेप उत्तर प्रदेश से लाकर दिनेशपुर में सप्लाई करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

रुद्रपुर: परचून की दुकान की आड़ में अवैध नशीले पदार्थ बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. आरोपी के पास से पुलिस को 2 लाख 78 हजार कैश भी बरामद हुआ है. पुलिस को आरोपी के पास से 130 ग्राम चरस और करीब 5 किलो गांजा बरामद हुआ है.

एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की कुछ दिनों से थाना पुलिस को सूचना मिल रही थी कि दिनेशपुर मछली मार्केट में स्थित दुकान में अवैध नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं. जिसपर कल देर रात थाना पुलिस ने दुकान में छापेमारी की तो दुकान से 130 ग्राम चरस, 5.685 किलो ग्राम गांजा और एक पेटी से 560 पीस ब्रदर कोगो कंपनी का गांजा पीने का पेपर बरामद हुआ.
पढ़ें- चंपावत वन विभाग ने 160 पीपा अवैध लीसा किया बरामद, मुकदमा दर्ज

आरोपी से दो लाख 78 हजार की नगदी भी बरामद हुई. आरोपी ने अपना नाम ठाकुर सरकार निवासी वॉर्ड नंबर 5 थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर बताए. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी नशे की खेप उत्तर प्रदेश से लाकर दिनेशपुर में सप्लाई करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.