ETV Bharat / state

होईप्रोफाइल हत्याकांड को बाहरी शूटर देते हैं अंजाम, पार्षद हत्याकांड में भी गहराई शक की सूई - Rudrapur Municipal Corporation Councilor Murder Case

उधम सिंह नगर जिले के आकड़ों पर नजर दौड़ाई जाय तो 2014 से 2020 तक के हाईप्रोफाइल हत्याकांड में यूपी या अन्य राज्यों के शूटर्स को हायर किया गया है. पार्षद हत्याकांड मामले में पुलिस इसे लेकर भी जांच कर रही है.

shooters-from-outside-states-carry-out-high-profile-murder-in-udham-singh-nagar
यूएस नगर में हाईप्रोफाइल हत्याकांड को अंजाम देते हैं बाहरी शूटर
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 8:26 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में हुए हाईप्रोफाइल हत्याकांडों को अंजाम देने वाले शूटर्स के तार अब तक यूपी और अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं. पार्षद हत्याकांड में भी संभावना जताई जा रही है कि इसे किए भी शूटर बाहरी राज्यों से हायर किये गये होंगे. फिलहाल, पुलिस इस मामले में कयास ही लगा रही है. अभी भी पुलिस घटना के बारे में कुछ भी बोलने बच रही है, हां जल्द खुलासे का दावा जरूर पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

बता दें रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड 13 से पार्षद प्रकाश धामी की 12 अक्टूबर की सुबह लगभग 9 बजे अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी. घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, पार्षद हत्या कांड के खुलासे के लिए पुलिस लगातार जगह जगह दबिश दे रही है. जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे पुलिस मान रही है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी शूटर हो सकते हैं. हालांकि, पुलिस मामले में कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही है. मगर दावा जरूर किया जा रहा है कि प्रकाश धामी के हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

यूएस नगर में हाईप्रोफाइल हत्याकांड को अंजाम देते हैं बाहरी शूटर

पढ़ें- आज से खुले मल्टीप्लेक्स, असमंजस में संचालक

उधम सिंह नगर जिले के आकड़ों पर अगर नजर दौड़ाई जाय तो 2014 से 2020 तक के हाईप्रोफाइल हत्या कांड में यूपी या अन्य राज्यों के शूटरों को हायर किया गया है.

हाईप्रोफाइल हत्याकांड में बाहरी राज्यों के शूटर

  • साल 2014 में उधम सिंह नगर जिले के शक्तिफार्म में 13 दिसम्बर की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे बीच चौराहे पर अज्ञात बदमाशों ने पूर्व छात्र नेता प्रताप बिष्ट को गोलियों के भूनकर उनकी हत्या कर दी थी. मामलें में पुलिस ने यूपी के तीन शूटर्स शहजादे उर्फ मो. वसीम, साहिब और मो. शहजाद सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
  • साल 2015 में रुद्रपुर के व्यवसायी किरन सरदार पर भी 20 अगस्त 2015 को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी थी. घटना को अंजाम देने वाले दो शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ये दोनों ही शूटर बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे.
  • साल 2018 में जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपटी डीलर समीर की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए यूपी के दो शूटर्स सुखदेव सिंह और अंग्रेज सिंह सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया था.

15 जून 2020 में पंजाब के शूटर्स को पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किन्दा की हत्या करने आये चार शूटरों को असलहों के साथ एक होटल से गिरफ्तार किया था.

पढ़ें- 15 अक्टूबर से हिमाचल और पंजाब के लिए हल्द्वानी से बस सेवा होगी शुरू

12 अक्टूबर 2020 को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भदईपूरा वार्ड 13 में भी पार्षद प्रकाश धामी के हत्या कांड को अंजाम देने वाले बदमाश भी प्रोफेशनल शूटर लग रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है इस तरह से सिर्फ किराए के हत्यारे ही घटना को अंजाम दे सकते हैं.

पढ़ें- चार साल बाद तिनवालगांव मोटर मार्ग का कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर

वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है. शूटरों के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं. मगर घटना को अंजाम देने के दौरान स्थानीय व्यक्ति और स्थानीय कारण भी हत्याकांड की वजह हो सकती है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में हुए हाईप्रोफाइल हत्याकांडों को अंजाम देने वाले शूटर्स के तार अब तक यूपी और अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं. पार्षद हत्याकांड में भी संभावना जताई जा रही है कि इसे किए भी शूटर बाहरी राज्यों से हायर किये गये होंगे. फिलहाल, पुलिस इस मामले में कयास ही लगा रही है. अभी भी पुलिस घटना के बारे में कुछ भी बोलने बच रही है, हां जल्द खुलासे का दावा जरूर पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

बता दें रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड 13 से पार्षद प्रकाश धामी की 12 अक्टूबर की सुबह लगभग 9 बजे अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी. घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, पार्षद हत्या कांड के खुलासे के लिए पुलिस लगातार जगह जगह दबिश दे रही है. जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे पुलिस मान रही है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी शूटर हो सकते हैं. हालांकि, पुलिस मामले में कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही है. मगर दावा जरूर किया जा रहा है कि प्रकाश धामी के हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

यूएस नगर में हाईप्रोफाइल हत्याकांड को अंजाम देते हैं बाहरी शूटर

पढ़ें- आज से खुले मल्टीप्लेक्स, असमंजस में संचालक

उधम सिंह नगर जिले के आकड़ों पर अगर नजर दौड़ाई जाय तो 2014 से 2020 तक के हाईप्रोफाइल हत्या कांड में यूपी या अन्य राज्यों के शूटरों को हायर किया गया है.

हाईप्रोफाइल हत्याकांड में बाहरी राज्यों के शूटर

  • साल 2014 में उधम सिंह नगर जिले के शक्तिफार्म में 13 दिसम्बर की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे बीच चौराहे पर अज्ञात बदमाशों ने पूर्व छात्र नेता प्रताप बिष्ट को गोलियों के भूनकर उनकी हत्या कर दी थी. मामलें में पुलिस ने यूपी के तीन शूटर्स शहजादे उर्फ मो. वसीम, साहिब और मो. शहजाद सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
  • साल 2015 में रुद्रपुर के व्यवसायी किरन सरदार पर भी 20 अगस्त 2015 को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी थी. घटना को अंजाम देने वाले दो शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ये दोनों ही शूटर बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे.
  • साल 2018 में जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपटी डीलर समीर की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए यूपी के दो शूटर्स सुखदेव सिंह और अंग्रेज सिंह सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया था.

15 जून 2020 में पंजाब के शूटर्स को पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किन्दा की हत्या करने आये चार शूटरों को असलहों के साथ एक होटल से गिरफ्तार किया था.

पढ़ें- 15 अक्टूबर से हिमाचल और पंजाब के लिए हल्द्वानी से बस सेवा होगी शुरू

12 अक्टूबर 2020 को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भदईपूरा वार्ड 13 में भी पार्षद प्रकाश धामी के हत्या कांड को अंजाम देने वाले बदमाश भी प्रोफेशनल शूटर लग रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है इस तरह से सिर्फ किराए के हत्यारे ही घटना को अंजाम दे सकते हैं.

पढ़ें- चार साल बाद तिनवालगांव मोटर मार्ग का कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर

वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है. शूटरों के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं. मगर घटना को अंजाम देने के दौरान स्थानीय व्यक्ति और स्थानीय कारण भी हत्याकांड की वजह हो सकती है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.