गदरपुर: वाटर सामाजिक संस्था एवं पंजाबी महिला महासभा उत्तराखंड की अध्यक्ष शिल्पी अरोरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरोना वॉरियर्स से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट भेंट किए.
बता दें, गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शिल्पी अरोरा ने कोविड टेस्टिंग के इंतेजाम का जायजा लिया. साथ ही डॉ. संजीव सरना द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत कर उनका हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर कोरोना वॉरियर्स के रूप में लगातार दिन-रात जान जोखिम में डालकर सेवा में लगे हुए हैं. ऐसे में उनका भी कर्तव्य बनता है कि उनके साथ खड़े होना चाहिए और उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए.
पढ़ें- नर्मदा की परिक्रमा करने वाली शिप्रा पाठक को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित
वहीं, कोरोना वॉरियर्स डॉक्टरों की परेशानियों व उनकी सुरक्षा को देखते हुए शिल्पी अरोरा ने स्वास्थ्य केंद्र को पीपी किट भी उपलब्ध कराए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो कोरोना वॉरियर्स के साथ खड़ी हैं और उनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं.