रुद्रपुर: प्रदेश के प्रतिष्ठित पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के हॉस्टल वार्डन अपनी हरकतों से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं. छात्रों के साथ रैगिंग के बाद अब छात्राओं के संग अभद्रता करने का मामला सामने आया है. हॉस्टल वार्डन ने छात्रा को आधी रात में अभद्र टेक्स्ट मैसेज किया. शिकायत के बाद छात्र अनुशासन समिति ने वार्डन को पद मुक्त कर दिया है.
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय का यह मामला एक महीना पुराना है, जहां कुछ छात्राओं ने हॉस्टल के वार्डन के खिलाफ कुलपति से शिकायत कर बताया कि एक महीने पहले वार्डन ने एक छात्रा को टेक्स्ट मैसेज कर कहा था कि घर पर बीवी नहीं है, खाना कौन बनायेगा ? जिसके बाद 21 अक्टूबर को जांच के लिए बुलाई गई विश्विद्यालय की छात्र अनुशासन समिति की बैठक में छात्रा ने टेक्स्ट मैसेज भी दिखाए.
छात्र अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉ. सलिल तिवारी ने बताया कि वार्डन को छात्रों की रैगिंग और अन्य शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कुलपति ने पद से हटा दिया है.
पहले भी आईं कई शिकायतें
बता दें, इससे पहले भी वार्डन के खिलाफ कई शिकायतें विश्विद्यालय प्रशासन से की गईं, लेकिन आरोपी वार्डन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसमें छात्रों की रैगिंग भी शामिल है. छात्राओं ने बताया कि वार्डन आये दिन उन्हें फोन पर घंटों परेशान करता था. अगर कोई फोन काट दे तो उसे धमकी देता था. वहीं, शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कुलपति ने आरोपी वार्डन को पद से हटा दिया है.