ETV Bharat / state

थारू जनजाति के सात गांवों की सुधरेगी तस्वीर, केंद्र सरकार की इस योजना का मिलेगा लाभ - पीएम मोदी श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना

थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र खटीमा के साथ गॉवो को सर्वे के बाद प्रशासन ने चुन तो लिया है। लेकिन अब देखना यह है कि जिन विकास के सपनो को प्रधानमंत्री की योजना के तहत इन गॉवो के जनजाति समाज को दिखाया जा रहा है।हकीकत में यह योजना कितना इन गॉवो की तस्वीर व तकदीर बदल पाती है

सात गांवों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना का लाभ
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 10:01 AM IST

खटीमा: थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र खटीमा के सात गांव स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किए जाएगे. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन से इन गांवों को स्मार्ट बनाया जाएगा. जिसके बाद इन गांवों में शहर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इन गांवों के विकसित होने के बाद इन गांवों को टूरिज्म गांवों से जोड़ा जाएगा.

पढे़ं- आरएसएस चीफ मोहन भागवत बोले- सच्चे मुसलमानों को RSS से नहीं लगता डर

बता दें, साल 2016 में छतीसगढ़ से शुरू हुई पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन(आत्मा गांव की सुविधायें शहर की) के तहत खटीमा के सात गांवों को विकसित किया जाएगा. जिसमें पहेनिया, सेजना, कुटरा, भूड़ा किशनी, भुडिया थारू, सबोरा व फुलैय्या को सर्वे के बाद चुना गया है. रूर्बन योजना के तहत इन गांवो में सुविधाओं को लेकर प्रशासन विकास के लिये काम करेगा.

इन गांवों में अब मिल सकेंगी ये सुविधाएं

  • बिजली, पानी और सड़क होंगी बेहतर
  • स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज
  • मोबाइल हेल्थ सुविधाएं
  • जनजाति टूरिज्म को विकसित किया जाएगा
  • सभी गांवों में सीएससी सेंटर खोले जाएंगे
  • स्ट्रीट लाइट्स भी लगायी जायेंगी
  • महिलाओं के पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पादों को विदेशों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा
undefined

वहीं, इन गांवों के लोग केंद्र सरकार की इस योजना की सराहना कर रहे हैं. साथ ही गांव के होने वाले विकास को लेकर काफी उत्साहित हैं कि अब उनका गांव भी शहर जैसी सुविधाओं से लैस हो जाएगा.

थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र खटीमा के साथ गॉवो को सर्वे के बाद प्रशासन ने चुन तो लिया है। लेकिन अब देखना यह है कि जिन विकास के सपनो को प्रधानमंत्री की योजना के तहत इन गॉवो के जनजाति समाज को दिखाया जा रहा है।हकीकत में यह योजना कितना इन गॉवो की तस्वीर व तकदीर बदल पाती है.

खटीमा: थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र खटीमा के सात गांव स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किए जाएगे. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन से इन गांवों को स्मार्ट बनाया जाएगा. जिसके बाद इन गांवों में शहर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इन गांवों के विकसित होने के बाद इन गांवों को टूरिज्म गांवों से जोड़ा जाएगा.

पढे़ं- आरएसएस चीफ मोहन भागवत बोले- सच्चे मुसलमानों को RSS से नहीं लगता डर

बता दें, साल 2016 में छतीसगढ़ से शुरू हुई पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन(आत्मा गांव की सुविधायें शहर की) के तहत खटीमा के सात गांवों को विकसित किया जाएगा. जिसमें पहेनिया, सेजना, कुटरा, भूड़ा किशनी, भुडिया थारू, सबोरा व फुलैय्या को सर्वे के बाद चुना गया है. रूर्बन योजना के तहत इन गांवो में सुविधाओं को लेकर प्रशासन विकास के लिये काम करेगा.

इन गांवों में अब मिल सकेंगी ये सुविधाएं

  • बिजली, पानी और सड़क होंगी बेहतर
  • स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज
  • मोबाइल हेल्थ सुविधाएं
  • जनजाति टूरिज्म को विकसित किया जाएगा
  • सभी गांवों में सीएससी सेंटर खोले जाएंगे
  • स्ट्रीट लाइट्स भी लगायी जायेंगी
  • महिलाओं के पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पादों को विदेशों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा
undefined

वहीं, इन गांवों के लोग केंद्र सरकार की इस योजना की सराहना कर रहे हैं. साथ ही गांव के होने वाले विकास को लेकर काफी उत्साहित हैं कि अब उनका गांव भी शहर जैसी सुविधाओं से लैस हो जाएगा.

थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र खटीमा के साथ गॉवो को सर्वे के बाद प्रशासन ने चुन तो लिया है। लेकिन अब देखना यह है कि जिन विकास के सपनो को प्रधानमंत्री की योजना के तहत इन गॉवो के जनजाति समाज को दिखाया जा रहा है।हकीकत में यह योजना कितना इन गॉवो की तस्वीर व तकदीर बदल पाती है.

Intro:एंकर-जनजाति बाहुल्य खटीमा तहसील के साथ जनजाति गॉवो की जल्द बदलेगी तस्वीर, प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबर्न के तहत इन गॉवो को मिलेगी शहर जैसी सुविधायें, सड़क, बिजली पानी के साथ स्मार्ट क्लासे, मोबाइल हेल्थ सुविधाओ के साथ जनजाति टूरिज्म से गॉवो को जोड़ा जायेगा। प्रशासन ने जनजाति गॉवो का किया है सर्वे......


Body:वीओ-1-वर्ष 2016 में छतीसगढ़ में पीएम की महत्वाकांक्षी योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबर्न (आत्मा गॉव की सुविधायें शहर जैसी) के तहत उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के जनजाति क्षेत्र खटीमा के सात गॉवो पहेनिया, सेजना ,कुटरा, भूड़ा किशनी, भुडिया थारू, सबोरा व फुलैय्या को सर्वे के बाद चुना गया है। रुबर्न योजना के तहत इन गॉवो में सुविधाओं को लेकर प्रशासन विकास के लिये कार्य करेगा। गॉव में बिजली पानी की सुविधाओं को बेहतर करने के साथ गॉव कर स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज चलाने, मोबाइल हेल्थ सुविधाये देने, जनजाति टूरिज्म को विकसित करने के साथ गॉव में शहर के समान सुविधाओं को विकसित किया जायेगा। इन गॉवो में सीएससी सेन्टर खुलने के साथ स्ट्रीट लाइट भी लगायी जायेंगी। साथ ही इन गॉवो की जनजाति महिलाओं के पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पादों को देश के साथ विदेशो में भी एक्सपोर्ट किया जायेगा।

बाइट- नवीन चंद्र उपाध्याय खंड विकास अधिकारी खटीमा (कुर्सी पर बैठे हुऐ)

वीओ- वही इन जनजाति गॉवो के ग्रामीण केंद्र सरकार की इस योजना की जहा सराहना कर रहे है। साथ ही गॉव के होने वाले विकास को लेकर काफी उत्साहित भी है कि कैसे गॉव को आखिरकार शहर जैसी सुविधाओं के साथ जोड़ा जायेगा।

बाइट- सुभाष राणा ग्रामीण पहेनिया

बाइट- महातम मौर्या ग्राम प्रधान पहेनिया (नीले रंग का स्वेटर)


Conclusion:फाइनल वीओ- थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र खटीमा के साथ गॉवो को सर्वे के बाद प्रशासन ने चुन तो लिया है। लेकिन अब देखना यह है कि जिन विकास के सपनो को प्रधानमंत्री की योजना के तहत इन गॉवो के जनजाति समाज को दिखाया जा रहा है।हकीकत में यह योजना कितना इन गॉवो की तस्वीर व तकदीर बदल पाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.