खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में एक ही परिवार के सात लोग कोरोना संदिग्ध पाए गए हैं. खबर है कि पीलीभीत जिले के अमरिया तहसील की कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में ये सातों लोग आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने सातों संदिग्धों को सरकारी हॉस्पिटल में आइसोलेट किया है. साथ ही सैंपल को हल्द्वानी जांच के लिए भेजा है.
पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन है. वहीं ताजा मामले में खटीमा में सात संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पताल में आइसोलेट कराया है. सूत्रों के अनुसार यूपी के पीलीभीत जिले के अमरिया तहसील की जो महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. उस महिला से इस परिवार के कई लोगों ने मुलाकात की थी.
ये भी पढ़े: उत्तराखंडः कोटद्वार में मिला कोरोना संक्रमित, 13 मार्च को स्पेन से लौटा था युवक
संक्रमित महिला सऊदी अरब से उमराह करके आई थी. जिसे मिलने खटीमा के इस परिवार के लोग पीलीभीत गए थे. वहीं खटीमा सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में सातों संदिग्धों को भर्ती कराया गया है. इन सभी संदिग्धों का सैंपल जांच के हल्द्वानी भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही अब कुछ कहा जा सकता है. वहीं खटीमा क्षेत्र में सात कोरोना संदिग्ध मामला सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस व प्रशासन भी अलर्ट पर आ है.