गदरपुर: रामबाग स्थित 350 साल पुराने शिव मंदिर में गुरुवार को समिति के अध्यक्ष राम चन्द्र सिंह ने फीता काटकर सात दिवसीय मेला का शुभारंभ किया. वहीं, शिव मंदिर में गुरुवार से ही कावड़ियों ने हरिद्वार से जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करना शुरू कर दिया है. पुलिस प्रशासन की ओर से भी लोगों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
बता दें, लोगों का कहना है कि इस प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग का रंग दिन में चार से पांच बार बदलता है. लोग इसे भगवान शिव की लीला मानकर पूजा अर्चना करते हैं, जिससे उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में मौजूद है बाबा काशी विश्वनाथ का मंदिर, यहां 'त्रिशूल रूप' में विराजमान हैं मां दुर्गा
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पति चंदन सिंह नेहल ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि यह शिव मंदिर 350 साल पुराना है. इस मंदिर में आकर भक्त पूजा अर्चना करके श्रद्धा से जो भी मनोकामना मांगते हैं वह जरूर पूर्ण होता है.