खटीमा: नगर में फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए युवकों को भर्ती कराने का फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां एक गिरोह पैसे लेकर इन युवकों को आर्मी में भर्ती कराने की फिराक में था. इस दौरान आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना सहित दस अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
सेना भर्ती में पकड़े गए मुन्ना भाई. चंपावत जिले के बनबसा मिलिट्री कैंप में चल रही सेना भर्ती में यूपी से फर्जी तरीके से भर्ती होने वाले गैंग का आज पुलिस ने खुलासा किया है. बनबसा पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र सिंह सहित दस अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से अल्मोड़ा बागेश्वर जिले के फर्जी दस्तावेज मिले हैं.
बता दें कि 21 सितंबर से चल रही 6 जिलों की सेना भर्ती में चौथे दिन इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है. इस दौरान यूपी के विभिन्न जिलों से आये 10 युवकों को आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने फर्जी दस्तावेजों के साथ धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि सेना में भर्ती होने आये युवक यूपी के शाहजहांपुर, बुलंदशहर और गाजियाबाद सहित विभिन्न जिलों के निवासी हैं.
पूछताछ में पता चला कि इन युवकों से पैसे लेकर इन्हें फर्जी दस्तावेज मुहैया कराए गए थे. पुलिस के मुताबिक, महेंद्र ने युवकों से डेढ़ से पांच लाख रुपये लेकर सेना में भर्ती कराने की बात कही थी. साथ ही उन्हें विभिन्न जिलों के फर्जी निवास व जाति प्रमाण-पत्र बनाकर दिए थे. सभी युवकों को हिरासत में लिया गया है.