काशीपुर: बीते दिनों आकांक्षा गार्डन मुरादाबाद रोड पर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
दरअसल, 19 जुलाई की रात मुरादाबाद रोड पर आकांक्षा गार्डन के पास रहने वाले गौरव कुमार राजपूत के छत के रास्ते चोर घर में घुसे थे. जिसके बाद हथियारबंद बदमाशों ने चाकू की नोंक पर एलईडी, बच्चों के कड़े, कीमती साड़ियां, पीतल के बर्तन आदि लूटने के बाद मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी.
एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि पुलिस को बदमाशों तक पहुंचने में जुटी थी. घटना के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें सुरागरसी के लिए लगाई थी. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर क्षेत्र के लगभग 5 दर्जन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिनसे घटना के अहम सुराग हाथ लगे. वहीं पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के नाम इस्लाम, सलीम, रईस, बाबू, हनीस, सुहेब और ताहिर है.
पढ़ें- आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, सीएम ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं
वहीं पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है.