ETV Bharat / state

सीडस प्लांट में MSP से कम रेट पर गेहूं खरीद, किसानों में रोष - seeds plant purchasing wheat below msp

काशीपुर में किसान सीडस प्लाटों में गेहूं का समर्थन मूल्य नहीं मिलने से आक्रोशित हैं. वहीं आज किसान मंडी गेस्ट हाउस में होने वाली बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी नहीं पहुंचे. किसानों ने आरोप लगाया कि सीडस प्लांट मालिकों से अधिकारियों की सांठगांठ के चलते मुख्य कृषि अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे.

MSP से कम रेट पर गेहूं खरीद
MSP से कम रेट पर गेहूं खरीद
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 9:19 PM IST

काशीपुर: सीडस प्लांटों द्वारा गेहूं एमएसपी रेट पर नहीं खरीदे जाने को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है. एमएसपी रेट नहीं मिलने को लेकर भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्मसिंह पड्डा के नेतृत्व में किसानों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई. वहीं, जिलाधिकारी ने इस संबध में मुख्य कृषि अधिकारी के साथ सीडस प्लांट मालिकों और किसानों के समक्ष वार्ता कर समस्या का समाधान करने की बात कही थी.

शनिवार को क्षेत्र के तमाम किसान मंडी गेस्ट हाउस में इकट्ठे हुए, लेकिन मुख्य कृषि अधिकारी नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से किसानों में आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि सीडस प्लांट मालिकों से अधिकारियों की सांठगांठ के चलते मुख्य कृषि अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे. अब किसानों ने एमएसपी न मिलने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: पशुपालन विभाग है बदहाल, खाली पड़े हैं चिकित्सकों के कई पद

किसानों का कहना है कि सीडस प्लांटों पर गेहूं एमएसपी रेट से कम 1800 रुपये प्रति कुंतल खरीदा जा रहा है. जबकि जिला प्रशासन का कहना कि सभी सीडस प्लांट गेहूं की खरीद एमएसपी रेट पर ही करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्मसिंह पड्डा ने कहा कि सरकार ओर अधिकारियों की नियत किसानों के प्रति साफ नहीं है. उन्होंने एमएसपी रेट नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि किसानों की न तो सरकार सुन रही, न ही अधिकारी सुन रहे हैं.

काशीपुर: सीडस प्लांटों द्वारा गेहूं एमएसपी रेट पर नहीं खरीदे जाने को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है. एमएसपी रेट नहीं मिलने को लेकर भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्मसिंह पड्डा के नेतृत्व में किसानों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई. वहीं, जिलाधिकारी ने इस संबध में मुख्य कृषि अधिकारी के साथ सीडस प्लांट मालिकों और किसानों के समक्ष वार्ता कर समस्या का समाधान करने की बात कही थी.

शनिवार को क्षेत्र के तमाम किसान मंडी गेस्ट हाउस में इकट्ठे हुए, लेकिन मुख्य कृषि अधिकारी नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से किसानों में आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि सीडस प्लांट मालिकों से अधिकारियों की सांठगांठ के चलते मुख्य कृषि अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे. अब किसानों ने एमएसपी न मिलने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: पशुपालन विभाग है बदहाल, खाली पड़े हैं चिकित्सकों के कई पद

किसानों का कहना है कि सीडस प्लांटों पर गेहूं एमएसपी रेट से कम 1800 रुपये प्रति कुंतल खरीदा जा रहा है. जबकि जिला प्रशासन का कहना कि सभी सीडस प्लांट गेहूं की खरीद एमएसपी रेट पर ही करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्मसिंह पड्डा ने कहा कि सरकार ओर अधिकारियों की नियत किसानों के प्रति साफ नहीं है. उन्होंने एमएसपी रेट नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि किसानों की न तो सरकार सुन रही, न ही अधिकारी सुन रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.