खटीमा: मंडी समिति परिसर में आवासीय परिसर में हुई चोरी के मामले में मंडी समिति के सुरक्षा गार्डों की लापरवाही सामने आ रही है. जिसे लेकर मंडी समिति सचिव विनोद पलाडिया ने सुरक्षा गार्डों के खिलाफ उच्चाधिकारियों पत्र लिख मामले की जांच कराने की मांग की है.
बता दें कि बीते एक सप्ताह पूर्व मंडी समिति के अकाउंट सेक्शन में कार्यरत संजय बोरा के घर से चोरों ने लाखों के जेवरों पर हाथ सफा कर दिया था. पीड़ित संजय बोरा का घर मंडी समिति के चेक पोस्ट से मात्र 200 गज की दूरी पर है. मंडी समिति के चेक पोस्ट पर हमेशा सुरक्षा गार्ड 24 घंटे ड्यूटी देते हैं. ऐसे में संजय बोरा के घर में हुई चोरी के मामले में मंडी समिति सचिव की जांच में सुरक्षा गार्डों की लापरवाही सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाईः उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 15 LT शिक्षकों को किया बर्खास्त
जिसके चलते मंडी समिति सचिव विनोद पलाडिया ने मंडी समिति के उच्च अधिकारियों को एक पत्र लिखा है. जिसमें सुरक्षा गार्डों की लापरवाही के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने के चलते सुरक्षा गार्डों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है.