खटीमा: यूपी के रास्ते दो आईएसआईएस के आंतकियों की भागने की सूचना से नेपाल के सीमावर्ती जिलों में हड़कंप मचा हुआ है. इस सूचना के बाद उत्तराखंड में भी एहतियात बरती जा रही है. इसी कड़ी में खटीमा नेपाल बॉर्डर पर भी पुलिस और एसएसबी ने कॉम्बिंग शुरू कर दी है.
बता दें आईएसआईएस के दो आतंकियों के यूपी के रास्ते नेपाल भागने की खुफिया जानकारी के बाद नेपाल सीमा से लगे सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं. उत्तराखंड के खटीमा में भी इंडो-नेपाल बॉर्डर पर भी एहतियातन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. जिसके बाद पुलिस और एसएसबी की टीमें संयुक्त रूप से नेपाल सीमा पर कॉम्बिंग कर रही हैं. साथ ही बॉर्डर पर हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
पढ़ें-धनौल्टी में भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, सोशल मीडिया पर सरकार से मांगी मदद
गौरतलब है कि वर्ष 2017-18 में अलग-अलग स्थानों पर दो आतंकी पकड़े गए थे. जो कि बाद में फरार हो गए थे. वहीं इन फरार आतंकियों को कुछ समय पहले यूपी में देखे जाने की सूचना के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट पर हैं. खुफिया जानकारी के अनुसार पता चला है कि ये आतंकी यूपी के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में हैं. इसलिए उत्तराखंड की नेपाल सीमाओं पर भी पुलिस, एसएसबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार पैनी नजर बनाए हुए हैं.