ETV Bharat / state

फूल मालाओं की जगह चप्पलों से हुआ दूल्हे राजा का स्वागत, दूसरी पत्नी ने मंडप की जगह भिजवाया थाने - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में बारात चढ़ाई के बाद एक दूल्हे का स्वागत फूल मालाओं से नहीं, बल्कि चप्पलों से हुआ (Second wife beat up young man). एक महिला ने बारातियों और घरातियों के सामने दूल्हे राजा की जमकर धुनाई की. दूल्हे राजा पर आरोप है कि वो तीसरी शादी करने जा रहा था (young man going to third marriage). इसीलिए उसकी दूसरी पत्नी ने उसकी ये हालत की.

gadarpur
चप्पलों से हुआ दूल्हे राजा का स्वागत
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:02 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 8:01 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले में शादी के दौरान उस समय हंगाम हो गया, जब एक महिला ने दूल्हे की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी (Second wife beat up young man). ये महिला कोई और नहीं, बल्कि दूल्हे की दूसरी पत्नी थी और दूल्हा राजा तीसरी शादी करने जा रहा था (young man going to third marriage). इसी वजह से दूसरी पत्नी ने दूल्हे को सबसे सामने चप्पलों से जमकर धुना.

ये पूरा मामला गदरपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक गदरपुर की कंबोज धर्मशाला में शादी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से चल रहा था. घराती और बाराती सभी मस्ती कर रहे थे. बारात चढ़ाई के बाद सालियां दूल्हे का स्वागत कर रही थीं. दूल्हा भी रिबन काटने वाला था कि वहां हंगामा हो गया. दूल्हे राजा पर एक महिला ने चप्पलों की बरसात कर दी.

फूल मालाओं की जगह चप्पलों से हुआ दूल्हे राजा का स्वागत
पढ़ें- रायवाला तीन पानी के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले मदन उर्फ बंटी का रिश्ता गदरपुर में रहने वाले एक लड़की से तय हुआ था. मदन शुक्रवार को परिजनों के साथ बारात लेकर गदरपुर पहुंचा था, लेकिन फेरे लेने से पहले ही कीर्ति सैनी नाम की एक युवती शादी में पहुंची और हंगामा करते हुए दूल्हे की कुटाई कर दी. कीर्ति सैनी के साथ उसका भाई भारत सैनी भी था.

भारत सैनी ने बताया कि मदन उर्फ बंटी जो दूल्हा बनकर यहां शादी करने आया है, उसकी शादी पिछले साल 27 अप्रैल 2021 को कीर्ति सैनी के साथ हो चुकी है. भारत सैनी ने पुलिस को बताया कि उन्हें हाल ही में पता चला है कि मदन ने कीर्ति से पहले एक और महिला से 2013 में शादी की थी. उस लड़की ने मदन पर शोषण का केस भी दर्ज करवाया था, जिसमें कार्रवाई जारी है.

वहीं, भारत सैनी ने बताया कि मदन उनकी बहन कीर्ति को तलाक दिए बिना अब तीसरी शादी कर रहा था. जैसे ही उन्हें इसकी सूनचा मिली वे पुलिस के साथ गदरपुर थाने पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी. भारत सैनी का आरोप है कि मदन पहले ही दो से तीन लड़कियों जिंदगी बर्बाद कर चुका है.

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले में शादी के दौरान उस समय हंगाम हो गया, जब एक महिला ने दूल्हे की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी (Second wife beat up young man). ये महिला कोई और नहीं, बल्कि दूल्हे की दूसरी पत्नी थी और दूल्हा राजा तीसरी शादी करने जा रहा था (young man going to third marriage). इसी वजह से दूसरी पत्नी ने दूल्हे को सबसे सामने चप्पलों से जमकर धुना.

ये पूरा मामला गदरपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक गदरपुर की कंबोज धर्मशाला में शादी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से चल रहा था. घराती और बाराती सभी मस्ती कर रहे थे. बारात चढ़ाई के बाद सालियां दूल्हे का स्वागत कर रही थीं. दूल्हा भी रिबन काटने वाला था कि वहां हंगामा हो गया. दूल्हे राजा पर एक महिला ने चप्पलों की बरसात कर दी.

फूल मालाओं की जगह चप्पलों से हुआ दूल्हे राजा का स्वागत
पढ़ें- रायवाला तीन पानी के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले मदन उर्फ बंटी का रिश्ता गदरपुर में रहने वाले एक लड़की से तय हुआ था. मदन शुक्रवार को परिजनों के साथ बारात लेकर गदरपुर पहुंचा था, लेकिन फेरे लेने से पहले ही कीर्ति सैनी नाम की एक युवती शादी में पहुंची और हंगामा करते हुए दूल्हे की कुटाई कर दी. कीर्ति सैनी के साथ उसका भाई भारत सैनी भी था.

भारत सैनी ने बताया कि मदन उर्फ बंटी जो दूल्हा बनकर यहां शादी करने आया है, उसकी शादी पिछले साल 27 अप्रैल 2021 को कीर्ति सैनी के साथ हो चुकी है. भारत सैनी ने पुलिस को बताया कि उन्हें हाल ही में पता चला है कि मदन ने कीर्ति से पहले एक और महिला से 2013 में शादी की थी. उस लड़की ने मदन पर शोषण का केस भी दर्ज करवाया था, जिसमें कार्रवाई जारी है.

वहीं, भारत सैनी ने बताया कि मदन उनकी बहन कीर्ति को तलाक दिए बिना अब तीसरी शादी कर रहा था. जैसे ही उन्हें इसकी सूनचा मिली वे पुलिस के साथ गदरपुर थाने पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी. भारत सैनी का आरोप है कि मदन पहले ही दो से तीन लड़कियों जिंदगी बर्बाद कर चुका है.

Last Updated : Apr 15, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.