खटीमा: उधम सिंह नगर जिले की खटीमा नगर पालिका में कार्यरत अधिशासी अधिकारी की लापरवाही पर एसडीएम ने सख्त रुख अपनाया है. नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण और पॉलिथीन पर रोक लगाने में नाकाम रहने पर एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी का मई माह का वेतन रोक दिया है.
एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट का कहना है कि अधिशासी अधिकारी कमला पांडे अपना कार्य सही से नहीं कर रही हैं. उन्हें कई बार कहा जा चुका है कि शहर में बहने वाले नालों और नालियों की सुचारू रूप से सफाई करवाएं, जिससे बरसात के दौरान नालियां चोक ना हों और शहर में बाढ़ की स्थिति ना बने.
लेकिन नगर पालिका ने अभी तक शहर की नालियों और नालों की सफाई तक नहीं की है. जिससे बरसात के दौरान पानी भरने की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका ईओ को कई बार आदेशित किया गया कि शहर में अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाने और पॉलिथीन की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए. लेकिन अबतक ऐसा नहीं हुआ है. जिसके बाद एसडीएम ने नगर पालिका अध्यक्ष सोनी राणा को पत्र लिखकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कमला पांडे का मई माह का वेतन रोकने के लिए कहा है.