खटीमा: कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए एसडीएम निर्मला बिष्ट ने तहसील सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की एक बैठक ली. बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम पर चर्चा की गई. इस दौरान एसडीएम विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि जिस तरह लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, ब्लॉक अधिकारी, बाल विकास विभाग अधिकारी, ग्राम प्रधान संगठन, एलआईयू सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के संग संक्रमण रोकथाम को लेकर चर्चा की गई.
पढ़ें- कोरोना को लेकर सीएम तीरथ का बड़ा एक्शन, सभी ट्रांसफर आदेश निरस्त
बैठक में ग्राम प्रधान संगठन से अपील की गई कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दी जाए. गांव में कोई बुखार में है तो उसे कोविड टेस्ट के लिए प्रेरित किया जाए. साथ ही किस तरह आगनबाड़ी द्वारा सहयोग लेना है, ऑक्सीजन की क्या उपलब्धता है ? होम आइसोलेशन की किस तरह मॉनिटरिंग करनी है. इस संदर्भ में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सके.