खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में आज एसडीएम निर्मला बिष्ट ने खटीमा के कुटरा इलाके से अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा है, जिसपर आरबीएम लदा था. पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, अवैध खनन मामले में पुलिस को वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, खटीमा कोतवाली के SI ललित मोहन रावल ने बताया कि SDM द्वारा पकड़ी गई अवैध खनन में लिप्त दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों के चालकों के पास वाहनों से संबंधित कागज नहीं थे, जिसपर इस मामले में एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनो टैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया गया है. साथ ही अवैध खनन सामग्री के मामले में रिपोर्ट प्रसाशन को भेजी गई है.
ये भी पढ़ें: आम आदमी की जेब पर पड़ सकती है मार, सार्वजनिक वाहनों का किराया बढ़ाने पर विचार
वहीं, उनका कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ राजस्व विभाग के साथ मिलकर पुलिस आगे भी लगातार कार्रवाई करती रहेगी. खनन माफियाओं को किसी भी हाल मे बख्शा नहीं जाएगा.