काशीपुर: जहां देशभर में गणपति महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं काशीपुर में भी आगामी 2 सितम्बर से शुरू होने वाले गणपति उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. शहर के बाजपुर रोड पर मूर्तिकार भगवान गणेश की मूर्तियों को तैयार करने में जुटे हुए हैं. जिनकी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
बता दें कि गणेश चतुर्थी का उत्सव शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में गली-मोहल्लों से लेकर हर घर में गणपति बप्पा मेहमान बनकर विराजमान होंगे. जिसके मद्दे नजर गणेश उत्सव को लेकर जगह-जगह तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. घर, मंदिर, और सार्वजनिक स्थलों पर भगवान गणेश की मूर्तियों की स्थापना विधि विधान से किया जाएगा. वहीं काशीपुर में भी आगामी 2 सितंबर से 12 सितम्बर तक गणपति महोत्सव का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया जाएगा.
काशीपुर में हर साल की तरह इस बार भी राजस्थान से आने वाले लक्ष्मण सिंह अपने परिवार सहित एक बार काशीपुर पहुंच गए हैं और भगवान गणेश की छोटी-बड़ी सभी तरह की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो अपने परिवार के साथ इस काम को काफी समय से कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि वे भगवान गणेश की मूर्तियों के अलावा भगवान विश्वकर्मा, साईं बाबा, राधा- कृष्ण और मां सरस्वती सहित विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते हैं. इस समय लक्ष्मण सिंह का पूरा परिवार गणेश जी की मूर्तियां बनाने में व्यस्त है. उनके पास 100 से लेकर 25000 रूपए तक की मूर्तियां उपलब्ध हैं.