ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर जिले में 20 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने दिए आदेश

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:19 AM IST

उधम सिंह नगर जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है. इसके तहत आज से जिले के सभी स्कूल आगामी 20 अप्रैल तक बंद रहेंगे. हालांकि, 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा जारी रहेगी.

dm ranjana rajguru
डीएम रंजना राजगुरू

रुद्रपुरः प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उधम सिंह नगर जिले में आज से आगामी 20 अप्रैल तक के लिए जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेगी.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के सभी विद्यालयों को आज से 20 अप्रैल तक भौतिक रूप से संचालित करने पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने रोक लगा दी है. साथ ही 10वीं और 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को कोविड की गाइडलाइन के अनुसार संचालन करने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू लागू, इन्हें मिलेगी छूट

जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कोविड-19 संक्रमण के दूसरी लहर को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए 17 अप्रैल से 20 अप्रैल 2021 तक जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय (डे-बोर्डिंग) विद्यालय भौतिक रूप से संचालित करने पर रोक लगा दी है.

डीएम रंजना राजगुरू ने कहा कि यदि किसी विद्यालय में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं उक्त तिथियों में प्रस्तावित है तो वे कोविड-19 के नियमों के तहत परीक्षाओं का संचालन करेंगे. साथ ही कहा कि आदेश के प्रभावी रहने के दौरान सभी शिक्षक और अन्य विद्यालयी कार्मिक अपने जिला मुख्यालय में बने रहेंगे. विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सौंपे गए दायित्वों व जिम्मेदारियों का पालन करना होगा.

रुद्रपुरः प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उधम सिंह नगर जिले में आज से आगामी 20 अप्रैल तक के लिए जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेगी.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के सभी विद्यालयों को आज से 20 अप्रैल तक भौतिक रूप से संचालित करने पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने रोक लगा दी है. साथ ही 10वीं और 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को कोविड की गाइडलाइन के अनुसार संचालन करने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू लागू, इन्हें मिलेगी छूट

जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कोविड-19 संक्रमण के दूसरी लहर को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए 17 अप्रैल से 20 अप्रैल 2021 तक जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय (डे-बोर्डिंग) विद्यालय भौतिक रूप से संचालित करने पर रोक लगा दी है.

डीएम रंजना राजगुरू ने कहा कि यदि किसी विद्यालय में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं उक्त तिथियों में प्रस्तावित है तो वे कोविड-19 के नियमों के तहत परीक्षाओं का संचालन करेंगे. साथ ही कहा कि आदेश के प्रभावी रहने के दौरान सभी शिक्षक और अन्य विद्यालयी कार्मिक अपने जिला मुख्यालय में बने रहेंगे. विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सौंपे गए दायित्वों व जिम्मेदारियों का पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.