खटीमा: उधम सिंह नगर जिले की खटीमा नगर पालिका में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर की 129वीं जयंती पर नगर पालिका परिसर में 42 सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर तीन-तीन हजार रुपये की आर्थिक मदद की गई.
खटीमा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के लिए एससी-एसटी मोर्चा ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती को यादगार बनाया. खटीमा नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों को बीते 2 महीने से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में तीन-तीन हजार की आर्थिक सहायता मिलने से सफाई-कर्मचारियों के चेहरे पर रौनक लौट आई.
पढ़ें: लॉकडाउन में निकाली तरकीब, खेत से घर पहुंच रही हैं सब्जियां
खटीमा एससी-एसटी मोर्चा ने नगर पालिका में कार्यरत 42 सफाई कर्मियों को सम्मानित कर तीन-तीन हजार रुपये नगद प्रदान किए. बीते 2 महीने से वेतन न मिलने के कारण सफाई-कर्मचारियों के सामने खाने-पीने का भी संकट गहरा गया है. ऐसे में अब ये लोग भी अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकेंगे.
एससी-एसटी मोर्चा अध्यक्ष संतोष गौरव ने बताया कि एससी-एसटी मोर्चा के सभी सदस्यों ने मिलकर सफाई-कर्मचारियों की मदद की. बीते 2 महीने से वेतन न मिलने के कारण सभी सफाई कर्मचारी बुरी स्थिति में हैं. ऐसे में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कर्मचारियों को सम्मानित कर तीन-तीन हजार रुपयों की आर्थिक मदद दी गई.