ETV Bharat / state

भारतीय सर्वधर्म संसद की मुहिम लाएगी रंग, एक ही मंच पर दिखेंगे सभी धर्मगुरु - Maulana

भारतीय सर्वधर्म संसद ने एक सराहनीय पहल शुरू की है. इस पहल के जरिए मदरसों के कार्यक्रमों में पुजारियों को बुलाया जाएगा. साथ ही मंदिर और मठों में होने वाले कार्यक्रमों में भी इमामों को आमंत्रित किया जाएगा. जिससे समाज में आपसी भाई-चारा बना रहे.

Jaspur
भारतीय सर्वधर्म संसद की मुहिम लाएगी रंग
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 5:22 PM IST

जसपुर: भारतीय सर्वधर्म संसद ने एक नई पहल की है, जिससे सभी धर्मों के लोगों के बीच आपसी सौहार्द बना रहे. ऐसे में मदरसों के वार्षिक जलसों के मंच पर मंदिर के मंहत भी हिंदू-मुस्लिम एकता की इबारत लिखते दिखाई देंगे. इस पहल को पूरा करने के लिए भारतीय सर्वधर्म संसद पूरी तरह से जुट गया है.

भारतीय सर्वधर्म संसद की मुहिम लाएगी रंग

गुरुवार को इमाम ऑफ इंडिया के चीफ इमाम व संरक्षक डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी सहित हिंदू धर्म गुरुओं ने देश की हालात पर पर चर्चा की. इस दौरान सभी धर्मगुरुओं को विधायक आदेश चौहान ने शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया. वहीं, धर्मगुरुओं ने 'सभी आओ, चलो साथ चलें' का संदेश देते हुए कहा कि भारत में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए सभी को एक साथ आने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:घोड़ा गाड़ी को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, घंटों जाम में फंसे रहे मुसाफिर

इस मौके पर मौलाना एवं हिंदू धर्मगुरुओं ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सभी धर्मों में इबादत के तरीके से अलग हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है. इसे जिंदा रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पूरे देश और दुनिया को मोहब्बत का पैगाम देना है. ऐसे में सभी धर्मगुरुओं को अनेकता में एकता की मिसाल पेश करनी है. उन्होंने कहा कि समाज के चंद लोग देश का माहौल खराब कर रहे हैं. जिससे पूरे समाज में नफरत ही नफरत दिखाई दे रही है.

जसपुर: भारतीय सर्वधर्म संसद ने एक नई पहल की है, जिससे सभी धर्मों के लोगों के बीच आपसी सौहार्द बना रहे. ऐसे में मदरसों के वार्षिक जलसों के मंच पर मंदिर के मंहत भी हिंदू-मुस्लिम एकता की इबारत लिखते दिखाई देंगे. इस पहल को पूरा करने के लिए भारतीय सर्वधर्म संसद पूरी तरह से जुट गया है.

भारतीय सर्वधर्म संसद की मुहिम लाएगी रंग

गुरुवार को इमाम ऑफ इंडिया के चीफ इमाम व संरक्षक डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी सहित हिंदू धर्म गुरुओं ने देश की हालात पर पर चर्चा की. इस दौरान सभी धर्मगुरुओं को विधायक आदेश चौहान ने शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया. वहीं, धर्मगुरुओं ने 'सभी आओ, चलो साथ चलें' का संदेश देते हुए कहा कि भारत में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए सभी को एक साथ आने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:घोड़ा गाड़ी को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, घंटों जाम में फंसे रहे मुसाफिर

इस मौके पर मौलाना एवं हिंदू धर्मगुरुओं ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सभी धर्मों में इबादत के तरीके से अलग हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है. इसे जिंदा रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पूरे देश और दुनिया को मोहब्बत का पैगाम देना है. ऐसे में सभी धर्मगुरुओं को अनेकता में एकता की मिसाल पेश करनी है. उन्होंने कहा कि समाज के चंद लोग देश का माहौल खराब कर रहे हैं. जिससे पूरे समाज में नफरत ही नफरत दिखाई दे रही है.

Intro:Summary _
देष मे चल रही नफरत की आंधी के बीच अब धार्मिक स्थलों से सुने जाने वाले धामिर्क षब्दों के बीच आपसी भाई चारे के पेगाम भी आप के कानों तक पहुॅचेंगे।तो वहीं दूसरी और मदर्षों के वार्षिक जलसों के मंचों पर मंदिर के महेंत भी हिंदु -मुस्लिम एकता इबारत लिखते नजर आयेगे।इस सराहनीय पहल को सर्वधर्म भारतीय संसद धरातल पर उतर कर पूरी कवायद को अमलीजामा पहनाने मे जुटी हे।

एंकर-जसपुर -इमाम आॅफ इंडिया के चीफ इमाम व संरक्षक डा0 इमाम उमेर अहमद इलियासी भारतीय सर्वधर्म संसद के संयोजक आचार्य गोस्वामी सुशील महाराज एवं महंत विद्यानंद सरस्वती महाराज ने देश में समाज के हालत पर सभी आओ चलो साथ चलें का संदेश देते हो भारत में फिर से कुछ कर गुजरने की जरूरत बताया
Body:वीओं-जसपुर मे डा0 एमपी सिंह कार्यालय पर पहुंचे इमाम आॅफ इंडिया के चीफ इमाम
डा0 इमाम उमैर अहमद इलियासी भारत की धर्म संसद के संयोजक आचार्य गोस्वामी सुशील महाराज और मेहंत विजीयानन्द सरस्वती का डा0 एमपी सिंह विधायक आदेश चैहान ने शोल पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मौलाना एवं स्वामी ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि धर्म इबादत के तरीके अलग हो सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा धर्म इंसान और इंसानियत का है इसे जिंदा रखना जरूरी है ।
उन्होंने कहा कि पूरे देश और दुनिया को मोहब्बत का पैगाम देना है ।साथ ही धर्म गुसओं ने कहा कि अनेकता में एकता संस्कृति की मिसाल है समाज के चंद लोग देश का माहौल खराब करते हैं पूरा समाज खराब नहीं होता ।नफरत ही नफरत की नजर कहीं भी हो इंसानियत को शर्मसार करती हे।
देश में भाईचारा बना रहे इसी को लेकर सर्वधर्म संसद इस राह पर काम कर रहे हैं
साथ ही गुरूओं धर्म इस भ्रम को समाप्त कर रहा है कि धर्म गुरू लडाते नही हैं बल्कि वह लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं ।हर र्धम के के लोग साथ लेकर चलना है
बाईट- डा0 इमाम उमैर अहमद इलियासी, चीफ इमाम- इमाम आॅफ इंडिया ओगनाईजेषन


-- Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.