काशीपुरः प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिसे लेकर उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार को कोरोना वायरस से निपटने में पूरी तरह फेल बताया.
दरअसल, उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य पूर्व पालिकाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिवंगत मुकेश मेहरोत्रा के निवास पर शोक संवेदना प्रकट करने काशीपुर पहुंची थी. जहां उन्होंने मेहरोत्रा को श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद सरिता आर्य महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उमा वात्सल्य के निवास पर पहुंची. जहां उन्होंने कोरोनाकाल में केंद्र और राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तीखा हमला बोला.
ये भी पढ़ेंः कोरोना स्थिति को लेकर पीएम की समीक्षा बैठक, जागरूकता फैलाने पर जोर
सरिता आर्य ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लागू करने में जल्दबाजी की. अचानक लॉकडाउन लगाने से मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही कोरोना से निपटने को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई. लॉकडाउन की अवधि में सरकार को कोरोना से निपटने को लेकर पूरी तैयारी करनी चाहिए थी. जिससे कोरोना न फैल सके.
उन्होंने कहा कि प्रवासी लोग भी अफरा-तफरी में पहाड़ की ओर लौटे. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रवासियों को रोजगार देने में असफल रहने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि जनता का सभी पार्टियों ने सरकार का साथ दिया, लेकिन प्रदेश सरकार ने कोई इंतजाम नही किया. पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बढ़ा दी गई. जिसका असर लोगों पर पड़ रहा है. साथ ही रोडवेज बसों के किराए में भी इजाफा किया है. वहीं, उन्होंने वर्तमान में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए केंद्र व राज्य सरकार को दोषी ठहराया.