काशीपुर: प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए आज शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान किया जा रहा है. इसी मौके पर तीन तलाक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाली सायरा बानो ने भी मतदान केंद्र में पहुंच मतदान किया. साथ ही उन्होंने जनता से भी अपने मत का प्रयोग करने की अपील की.
सुबह से ही काशीपुर ब्लॉक के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बने मतदान बूथ पर समाज के सभी तबके के मतदाताओं ने पहुंचकर अपने मतों का प्रयोग किया. इस दौरान तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं की आवाज बनी सायरा बानो ने भी प्रतापपुर के गोपीपुरा मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान सायरा बाने ने सभी मतदाताओं से ईटीवी भारत के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
पढे़ं- प्रदेश में तेज हुई पहली ई-कैबिनेट की कवायद, खरीदे जाएंगे 24 टू इन वन लैपटॉप
उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं, खासतौर पर महिलाओं को अपने घरों से बाहर निकलकर वोट डालना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों से उम्मीद है कि वे जीतने के बाद गांव की बदहाल सड़कों, बिजली कटौती और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं पर ध्यान दें.