रुद्रपुर/मसूरीः उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से 2 घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे. कार्यबहिष्कार 5 अप्रैल से 8 अप्रैल तक चलेगा. जिसके बाद 1 मई को मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा.
8 सूत्रीय मांगों को लेकर रुद्रपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार से दो घंटे का कार्य बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. सफाई कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि चिकित्सालय, शैक्षणिक संस्थान सहित अन्य विभागों में ठेके प्रथा खत्म कर सफाई कर्मचारियों को स्थाई पदों पर नियुक्ति दी जाए. इसके अलावा मृतक के आश्रितों को नौकरी दी जाए. सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर निगम के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी भी की.
रुद्रपुर नगर निगम में भी 450 कर्मचारियों को ठेके में रखा गया है. जबकि 118 सफाई कर्मचारी ही स्थाई हैं. कर्मचारियों ने मांगों को पूरा न करने पर 1 मई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. 2 मई से प्रदेश भर में निश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे 35 हजार मिनिस्ट्रियल कर्मचारी, सरकार के सामने रखी 21 मांगें
उधर मसूरी में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ मसूरी ने एसडीएम एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को ज्ञापन देकर सफाई कर्मचारियों की मांगें पूरी करने की मांग की है. ज्ञापन के जरिए कर्मचारियों ने कहा कि अगर शीघ्र मांगें नहीं मानी गई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. जिसके तहत एक मई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा. दो मई से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा.
कर्मचारियों का कहना है कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन के नायक सफाई कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी की जा रही है. जबकि कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन व उसके बाद सफाई कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण व बिना किसी बीमा पॉलिसी के अपने जीवन को दांव पर लगाकर कोरोना योद्धा के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करता रहा. कर्मचारियों ने ज्ञापन के जरिए शासन-प्रशासन से ठेका प्रथा जैसा काला कानून को हटाने की मांग की है.