खटीमाः झारखंड के रांची में आयोजित 9th इंडियन ओपन रेस वॉक प्रतियोगिता में टनकपुर के लाल ने नाम रोशन किया है. चंपावत जिले के टनकपुर बोरा कोट निवासी सचिन सिंह बोहरा ने गोल्ड मेडल जीता (Sachin Bohra won Gold Medal) है. सचिन ने टनकपुर क्षेत्र के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.
बता दें कि सचिन वर्तमान में आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कॉलेज पुणे में अध्ययनरत हैं. इससे पहले सचिन राष्ट्रीय वॉक रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके हैं. सचिन को वॉक रेस में मिली उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बधाई दी है. उन्होंने सचिन को आज की पीढ़ी के युवाओं के लिए आदर्श बताया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में संपन्न हुई 23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता, प. बंगाल और हरियाणा ने मारी बाजी
चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी (Champawat MLA Kailash Gahatodi) ने बताया कि भविष्य में सचिन को जिस तरह की मदद की आवश्यकता होगी, उनकी ओर से मदद का हर संभव प्रयास किया जाएगा. वहीं, सचिन के घर में खुशी का माहौल है. परिजनों ने मोहल्ले में मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया.