रुद्रपुर: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रुद्रपुर तहसील के तीन कर्मचारियों में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद तहसील को 19 नवंबर तक लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. 9 नवम्बर को तहसील कर्मचारियों के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए थे. तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. तीनों संक्रमित कर्मचारियों को होम आइसोलेट किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड: ग्रीन पटाखों को लेकर असमंजस में दुकानदार और ग्राहक, जानकारी का अभाव
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी विशाल मिश्रा ने आदेश जारी कर 19 नवंबर तक रुद्रपुर तहसील को बंद करने का आदेश दिया है. एसडीएम विशाल मिश्रा ने बताया कि आदेश का पालन न किये जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम 1897 एवं उत्तराखंड कोविड-19 रेगुलेशन 2020 व भारतीय दण्ड सहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.