रुद्रपुरः जिले में भ्रूण हत्याओं का मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसे लेकर अब पुलिस महकमा सख्त हो गया है. रुद्रपुर में बीते दिनों कूड़े के ढेर में मिले भ्रूण के मामले में पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने जा रही है. वहीं, अब भ्रूण फेंकने वालों की सूचना देने वालों को पांच हजार रुपये का भी इनाम दिया जाएगा.
रुद्रपुर में एक के बाद एक भ्रूण मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, अब पुलिस महकमा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गया है. पुलिस अब स्वास्थ्य विभाग से गर्भवती महिलाओं का डेटा लेने की तैयारी कर रहा है. इतना ही नहीं अब ऐसे लोगों की जानकारी देने वाले लोगों को पुलिस महकमा सम्मानित कर पांच हजार रुपये का भी इनाम देगा. जिससे बच्चे को गर्भ में ही मारने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ेंः रोडवेज बस की खिड़की से युवक ने लगाई छलांग, यात्रियों में मचा हड़कंप
गौर हो कि बीते 4 फरवरी को पुराने सरकारी अस्पताल में 5 महीने का एक भ्रूण मिला था. ठीक एक दिन बाद यानी 5 फरवरी को आवास विकास चौकी के रविंद्र नगर में भी 5 महीने का क्षत-विक्षत भ्रूण मिला था. जबकि, 6 फरवरी को एक पूर्ण विकसित भ्रूण पहाड़गंज के पास कूड़े के ढेर में मिला था. पीएम रिपोर्ट में भ्रूण में बच्ची की पुष्टि हुई है. वहीं, पुलिस कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.