रुद्रपुर: पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड में फरार चल रहे मास्टरमाइंड तीन आरोपियों के घर पर आज रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एनबीडब्ल्यू का नोटिस चस्पा किया है. दरअसल 12 अक्टूबर को रूद्रपुर नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी की 5 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक शूटर को गिरफ्तार किया था, जबकि हत्याकांड के मास्टरमाइंड पूर्व सभासद सहित अन्य 5 लोगों के नाम सामने आए थे. जिसके बाद से ही सभी से आरोपी फरार चल रहे हैं.
पार्षद हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कोर्ट से एनपीडब्ल्यू प्राप्त कर आज उनके घर में नोटिस चस्पा किया. आपको बता दें कि 12 अक्टूबर को वार्ड नंबर 13 से पार्षद प्रकाश धामी को बदमाशों ने घर के बाहर बुलाकर गोलियों से भून दिया था. जिस कारण प्रकाश धामी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए 14 टीमों का गठन किया था.
ये भी पढ़ें: 2021 महाकुंभ: ऋषिकेश बस कंपाउंड का पुलिस और खुफिया टीम ने किया निरीक्षण
30 अक्टूबर को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक शूटर को गिरफ्तार किया था, जबकि हत्याकांड के मास्टरमाइंड राजेश गंगवार, अन्नु गंगवार और दिनेश शर्मा सहित अन्य तीन शूटर फरार चल रहे थे. मामले में पुलिस टीम यूपी सहित कई राज्यों में दबिश दे रही है. कई दिनों से फरार आरोपियों पर दबाव बनाने को लेकर पुलिस ने तीनो मुख्य आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू की परमिशन मांगी थी. कोर्ट से आज एनबीडब्ल्यू की परमिशन मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व सभासद राजेश गंगवार, अन्नू गंगवार और सितारगंज निवासी दिनेश शर्मा के घर नोटिस चस्पा किया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के घर में एनबीडब्ल्यू का नोटिस चस्पा किया गया है. अगर तीनों आरोपियों ने सरेंडर नहीं किया तो तीनों आरोपियों के घरों की कुर्की की जाएगी.