ETV Bharat / state

अवैध हथियारों के सप्लायरों को पुलिस ने दबोचा, 50 हजार में बेचते थे देसी पिस्टल - गिरोह का पर्दाफाश

यूपी के अवैध हथियारों को उत्तराखंड के अपराधियों को सप्लाई करने वाले दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए (Police arrested two smugglers) है. आरोपियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद हुआ (smugglers with illegal weapons) है. पुलिस अभी आरोपियों को आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. आरोपी 50 हजार रुपए में देसी पिस्टल बेचा करते हैं.

illegal weapons in Kichha
illegal weapons in Kichha
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 4:31 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया (illegal weapons in Kichha) है. पुलिस टीम ने असलहे की खेप के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested two smugglers) है. आरोपियों से चार पिस्टल, तीन तमंचे सहित 76 कारतूस बरामद किए हैं. डीआईजी और एसएसपी ने पुलिस टीम को दस-दस हजार रुपये का पुरस्कार देने का एलान किया है.

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से अवैध असलहे की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि किच्छा पुलिस को अवैध असलाह सप्लाई करने की सूचना मिली रही थी, जिस पर पुलिस ने कल 7 दिसंबर देर शाम पिपलिया मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया गया तो एक बाइक नंबर यूके 06 एजी 3691 पर सवार दोनों तस्करों को दबोच गया.

अवैध हथियारों के सप्लायरों को पुलिस ने दबोचा
पढ़ें- उधमसिंह नगर और नैनीताल के स्पा सेंटरों पर छापेमारी, 28 पर लगा जुर्माना, 2 सीज

पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने चार देसी पिस्टल, तीन तमंचे, 20 कारतूस 315 बोर और 56 कारतूस 32 बोर के बरामद किए. तस्करों ने अपने नाम शमशेर सिंह निवासी रिसौली फार्म थाना बहेड़ी जनपद बरेली और इश्मीत सिंह उर्फ मन्नी निवासी दोपहरिया थाना पुलभट्टा बताया है.

दोनों पिछले दो वर्ष से दरियाइगंज एटा उत्तर प्रदेश निवासी सुरजीत सिंह नाम के व्यक्ति से अवैध असलहा लाकर रुद्रपुर, किच्छा और सितारगंज में सप्लाई करते थे. उन्होंने बताया कि वह पिस्टल 25 हजार में खरीद कर 50 हजार में बेचते थे, जबकि तमंचा पांच हजार का खरीद कर 12 हजार में बेचा करते थे.

रुद्रपुर: किच्छा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया (illegal weapons in Kichha) है. पुलिस टीम ने असलहे की खेप के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested two smugglers) है. आरोपियों से चार पिस्टल, तीन तमंचे सहित 76 कारतूस बरामद किए हैं. डीआईजी और एसएसपी ने पुलिस टीम को दस-दस हजार रुपये का पुरस्कार देने का एलान किया है.

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से अवैध असलहे की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि किच्छा पुलिस को अवैध असलाह सप्लाई करने की सूचना मिली रही थी, जिस पर पुलिस ने कल 7 दिसंबर देर शाम पिपलिया मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया गया तो एक बाइक नंबर यूके 06 एजी 3691 पर सवार दोनों तस्करों को दबोच गया.

अवैध हथियारों के सप्लायरों को पुलिस ने दबोचा
पढ़ें- उधमसिंह नगर और नैनीताल के स्पा सेंटरों पर छापेमारी, 28 पर लगा जुर्माना, 2 सीज

पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने चार देसी पिस्टल, तीन तमंचे, 20 कारतूस 315 बोर और 56 कारतूस 32 बोर के बरामद किए. तस्करों ने अपने नाम शमशेर सिंह निवासी रिसौली फार्म थाना बहेड़ी जनपद बरेली और इश्मीत सिंह उर्फ मन्नी निवासी दोपहरिया थाना पुलभट्टा बताया है.

दोनों पिछले दो वर्ष से दरियाइगंज एटा उत्तर प्रदेश निवासी सुरजीत सिंह नाम के व्यक्ति से अवैध असलहा लाकर रुद्रपुर, किच्छा और सितारगंज में सप्लाई करते थे. उन्होंने बताया कि वह पिस्टल 25 हजार में खरीद कर 50 हजार में बेचते थे, जबकि तमंचा पांच हजार का खरीद कर 12 हजार में बेचा करते थे.

Last Updated : Dec 8, 2022, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.