ETV Bharat / state

रुद्रपुरः हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, 8 साल पहले हुई भाई की हत्या का लिया बदला - संजय पाल हत्याकांड में आरोपी गौरव पाल गिरफ्तार

रुद्रपुर में रविवार रात हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, पुरानी रंजिश के चलते ये हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

arrested two people
दो लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 9:12 PM IST

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि 8 साल पहले गौरव पाल के भाई पप्पू पाल की हत्या विजय पाल नाम के शख्स द्वारा कर दी गई थी. हत्या के कुछ दिनों बाद ही विजय पाल की मौत हो गई थी. लेकिन तब से गौरव पाल अपने भाई (पप्पू लाल) की हत्या का बदला लेने के लिए मौका ढूंढ रहा था. गौरव, विजय पाल के दोनों भाई संजय और नितिन पाल से रंजिश रखे हुए था.

हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार.

इसी के चलते रविवार देर शाम को संजय पाल निवासी मिलक रामपुर उत्तरप्रदेश अपने भाई नितिन पाल व बहनोई के साथ रुद्रपुर स्थित आहूजा धर्मशाला में शादी समारोह में शामिल होने आया. इस दौरान लड़की पक्ष की ओर से गौरव पाल भी शादी में आया हुआ था. इस दौरान पुरानी बात को लेकर गौरव पाल और संजय पाल में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गौरव पाल ने अपने रिश्तेदार विक्की पाल और अन्य लोगों को बुलाकर संजय पाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः बेरीनाग में गहनों की सफाई करने के बहाने 'सोना साफ', दो आरोपी पकड़े

घटना के बाद से ही पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं. सोमवार को पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी गौरव पाल निवासी पटवाई रामपुर व विक्की पाल निवासी शिवनगर को शिवनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि भाई की हत्या का बदला लेने को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि 8 साल पहले गौरव पाल के भाई पप्पू पाल की हत्या विजय पाल नाम के शख्स द्वारा कर दी गई थी. हत्या के कुछ दिनों बाद ही विजय पाल की मौत हो गई थी. लेकिन तब से गौरव पाल अपने भाई (पप्पू लाल) की हत्या का बदला लेने के लिए मौका ढूंढ रहा था. गौरव, विजय पाल के दोनों भाई संजय और नितिन पाल से रंजिश रखे हुए था.

हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार.

इसी के चलते रविवार देर शाम को संजय पाल निवासी मिलक रामपुर उत्तरप्रदेश अपने भाई नितिन पाल व बहनोई के साथ रुद्रपुर स्थित आहूजा धर्मशाला में शादी समारोह में शामिल होने आया. इस दौरान लड़की पक्ष की ओर से गौरव पाल भी शादी में आया हुआ था. इस दौरान पुरानी बात को लेकर गौरव पाल और संजय पाल में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गौरव पाल ने अपने रिश्तेदार विक्की पाल और अन्य लोगों को बुलाकर संजय पाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः बेरीनाग में गहनों की सफाई करने के बहाने 'सोना साफ', दो आरोपी पकड़े

घटना के बाद से ही पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं. सोमवार को पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी गौरव पाल निवासी पटवाई रामपुर व विक्की पाल निवासी शिवनगर को शिवनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि भाई की हत्या का बदला लेने को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.