ETV Bharat / state

Criminal Arrested in Rudrapur: 50 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट

चरस तस्करी और हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बदमाशों पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 8:30 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमों लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन दोनों हाथ ही नहीं आ रहे हैं. हालांकि इस बार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को पकड़ ही लिया.

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 22 नवंबर 2022 को चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को एक किलो सात सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में तीसरे व्यक्ति गुरुदेव सिंह नानकमत्ता से चरस की खेप लाना ज्ञात हुआ. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश टीम को थी, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ठिकाने बदल रहा था.
पढ़ें- Mehtab Murder Case: शौहर का कत्ल करने वाली पत्नी गिरफ्तार, 10 महीने से चल रही थी फरार

आखिर में आरोपी की गिरफ्तार के लिए 25 हजार का इनाम रखा गया था. आज 31 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर बिछुआ नानकमत्ता में है, जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि वह चरस की खेप राम सिंह निवासी मंगलेख थाना पाटी चंपावत से 50 हजार रुपए किलो खरीद कर लाता है, जिसे वह एक लाख रुपए किलो में बेचता था.

वहीं किच्छा कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास में 11 माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश करन निवासी नारायणपुर लालपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी फरवरी माह में दर्ज मुकदमे के बाद से फरार चल रहा था. किच्छा पुलिस एसओजी की मदद से बीती रात में आरोपी करन को बगवाड़ा रुद्रपुर से किराए के मकान से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमों लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन दोनों हाथ ही नहीं आ रहे हैं. हालांकि इस बार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को पकड़ ही लिया.

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 22 नवंबर 2022 को चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को एक किलो सात सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में तीसरे व्यक्ति गुरुदेव सिंह नानकमत्ता से चरस की खेप लाना ज्ञात हुआ. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश टीम को थी, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ठिकाने बदल रहा था.
पढ़ें- Mehtab Murder Case: शौहर का कत्ल करने वाली पत्नी गिरफ्तार, 10 महीने से चल रही थी फरार

आखिर में आरोपी की गिरफ्तार के लिए 25 हजार का इनाम रखा गया था. आज 31 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर बिछुआ नानकमत्ता में है, जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि वह चरस की खेप राम सिंह निवासी मंगलेख थाना पाटी चंपावत से 50 हजार रुपए किलो खरीद कर लाता है, जिसे वह एक लाख रुपए किलो में बेचता था.

वहीं किच्छा कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास में 11 माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश करन निवासी नारायणपुर लालपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी फरवरी माह में दर्ज मुकदमे के बाद से फरार चल रहा था. किच्छा पुलिस एसओजी की मदद से बीती रात में आरोपी करन को बगवाड़ा रुद्रपुर से किराए के मकान से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.