रुद्रपुर: उधमसिंह नगर पुलिस ने पंतनगर थाना क्षेत्र में हुए ट्रैक्टर चोरी के मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को नेपाल बॉर्डर के झनकईया के जंगल से गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुईं हैं.
पंतनगर थाना के छतरपुर से चोरी हुए ट्रैक्टर चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले चार चोरों में से तीन को झनकईया के जंगल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर लिया है. एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक फरवरी को पीड़ित हरीश मेहता ने थाना पंतनगर को ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना दी थी.
पढ़ें: Chadar Gang Gangster: चादर गैंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, नेपाल में बेचते थे चोरी के मोबाइल
मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना के अनावरण के लिए एसओजी और थाने की टीम को लगाया गया था. टीम द्वारा घटनास्थल सहित अन्य स्थानों पर 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अहम सुराग हाथ लगे. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और थाना पुलिस ने देर रात चोरी के ट्रैक्टर के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में कामियाब रहा.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी का ट्रैक्टर उन्होंने झनकईया के जंगल में छिपाया था और अपने साथियों के साथ उसे नेपाल में बेचने की तैयारी कर रहा था, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जबकि महेश निवासी पीलीभीत मौके से फरार होने में कामयाब रहा. एसएसपी ने बताया की आरोपी अमनदीप और सुखदेव के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. फरार आरोपी के खिलाफ भी नेपाल और जनपद में आधा दर्जन मुकदमे हैं. आरोपी चोरी के वाहनों को नेपाल सप्लाई करते थे.