ETV Bharat / state

रुद्रपुर में हुई कंटेनर लूटकांड का पर्दाफाश, तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

चालक को बंधक बनाकर कंटेनर लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने कंटेनर को भी बरामद कर लिया है. जबकि, अभी भी दो मुख्य आरोपी फरार चल रहे हैं.

Rudrapur Police arrested three accused
रुद्रपुर कंटेनर लूटकांड का पर्दाफाश
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 9:49 PM IST

रुद्रपुर: 22 मार्च को पंतनगर सिडकुल क्षेत्र से कंटेनर चालक को बंधक बनाकर कंटेनर लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गए कंटेनर को बरामद कर लिया है. जबकि, कंटेनर लूटकांड के दो मुख्य आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस कल आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.

पुलिस को आशंका है कि गैंग के सदस्यों ने अन्य जगह भी वारदात को अंजाम दिया होगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि 23 मार्च को प्रदीप कुमार निवासी पुरानी आईटीआई हल्द्वानी ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने 22 मार्च की रात उसके कंटेनर (UP93T5008) को लूट लिया. साथ ही ड्राइवर अरविंद को दोराहा बाजपुर के पास पेड़ से बांध दिया था.

ये भी पढ़ें: रामनगर में बुजुर्ग को बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, भेजा जेल

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. साथ ही एसओजी और थाना पुलिस की टीम का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में अहम सुराग हाथ लगे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम ने आज तीन आरोपी शाहरुख, आलम और मुनीद निवासी राजुपुर, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, यूपी से चोरी के कंटेनर के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि लूटकांड के मुख्य दो आरोपी फरार चल रहे है.

कुछ घंटों में कर दिया कंटेनर का कायाकल्प: एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की कंटेनर लूट को किच्छा निवासी साबिर और उसके एक साथी ने मिलकर अंजाम दिया था और लूटे हुए कंटेनर अपने साथियों के हवाले कर दिया था. जिसके बाद आरोपियों ने रातों रात ट्रक के नंबर प्लेट बदल कर उसे कलर कर बदल दिया.

रुद्रपुर: 22 मार्च को पंतनगर सिडकुल क्षेत्र से कंटेनर चालक को बंधक बनाकर कंटेनर लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गए कंटेनर को बरामद कर लिया है. जबकि, कंटेनर लूटकांड के दो मुख्य आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस कल आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.

पुलिस को आशंका है कि गैंग के सदस्यों ने अन्य जगह भी वारदात को अंजाम दिया होगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि 23 मार्च को प्रदीप कुमार निवासी पुरानी आईटीआई हल्द्वानी ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने 22 मार्च की रात उसके कंटेनर (UP93T5008) को लूट लिया. साथ ही ड्राइवर अरविंद को दोराहा बाजपुर के पास पेड़ से बांध दिया था.

ये भी पढ़ें: रामनगर में बुजुर्ग को बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, भेजा जेल

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. साथ ही एसओजी और थाना पुलिस की टीम का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में अहम सुराग हाथ लगे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम ने आज तीन आरोपी शाहरुख, आलम और मुनीद निवासी राजुपुर, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, यूपी से चोरी के कंटेनर के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि लूटकांड के मुख्य दो आरोपी फरार चल रहे है.

कुछ घंटों में कर दिया कंटेनर का कायाकल्प: एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की कंटेनर लूट को किच्छा निवासी साबिर और उसके एक साथी ने मिलकर अंजाम दिया था और लूटे हुए कंटेनर अपने साथियों के हवाले कर दिया था. जिसके बाद आरोपियों ने रातों रात ट्रक के नंबर प्लेट बदल कर उसे कलर कर बदल दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.