ETV Bharat / state

पुलिस ने गोवंश तस्करी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

किच्छा पुलिस ने कार से प्रतिबंधित पशु की खाल और सिर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि, चार आरोपी मौके से फरार हो गए. ऐसे में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 7:37 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित पशु की खाल और सिर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी के अन्य साथी मौके से फरार हो गए. जिनकी धरपकड़ के लिए भी पुलिस ने प्रयास तेज कर दिये हैं. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

किच्छा कोतवाली पुलिस आज हल्द्वानी किच्छा रोड पर चेकिंग अभियान चलाए हुई थी. तभी एक सेंट्रो कार पुलिस को देखकर वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगी. ऐसे में सेंट्रो कार को भागता देख पुलिस ने पीछा उसे रोक लिया. वहीं, चार सवार चार आरोपी भाग निकले और पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इकरार हुसैन निवासी सिरौली कला बताया है.

पढ़ें- बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के घर लाखों की चोरी, छोटी दिवाली पर निकला दिवाला

आरोपी तस्कर इकरार हुसैन ने बताया कि इस्लाम निवासी कुरैशी मोहल्ला किच्छा, नदीम, अबरार उर्फ छोटा, फैसल के साथ मिलकर एक गोवंश काटा था. उसका मांस उन्होंने बेहड़ी में बेच दिया था और अब उसकी खाल और सिर लेने आए हुए थे. पुलिस ने आरोपी तस्कर इकरार हुसैन की निशानदेही पर प्रतिबंध पशु का सिर, खाल और मांस काटने के उपकरण बरामद किये है. कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित पशु की खाल और सिर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी के अन्य साथी मौके से फरार हो गए. जिनकी धरपकड़ के लिए भी पुलिस ने प्रयास तेज कर दिये हैं. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

किच्छा कोतवाली पुलिस आज हल्द्वानी किच्छा रोड पर चेकिंग अभियान चलाए हुई थी. तभी एक सेंट्रो कार पुलिस को देखकर वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगी. ऐसे में सेंट्रो कार को भागता देख पुलिस ने पीछा उसे रोक लिया. वहीं, चार सवार चार आरोपी भाग निकले और पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इकरार हुसैन निवासी सिरौली कला बताया है.

पढ़ें- बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के घर लाखों की चोरी, छोटी दिवाली पर निकला दिवाला

आरोपी तस्कर इकरार हुसैन ने बताया कि इस्लाम निवासी कुरैशी मोहल्ला किच्छा, नदीम, अबरार उर्फ छोटा, फैसल के साथ मिलकर एक गोवंश काटा था. उसका मांस उन्होंने बेहड़ी में बेच दिया था और अब उसकी खाल और सिर लेने आए हुए थे. पुलिस ने आरोपी तस्कर इकरार हुसैन की निशानदेही पर प्रतिबंध पशु का सिर, खाल और मांस काटने के उपकरण बरामद किये है. कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.