रुद्रपुर: दोस्त को चाकू से गोदकर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी से चाकू भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. जांच में पता चला है कि मामूली विवाद को लेकर आरोपी रामपाल ने दीपक टम्टा को चाकू मारा था. घायल का इलाज बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल, कुछ दिन पूर्व घायल दीपक टम्टा की मां ने आरोपी रामपाल के परिजनों से शिकायत की थी कि रामपाल उनके बेटे दीपक को नशे का आदी बना रहा है. इस बात को लेकर रामपाल और दीपक के बीच विवाद हो गया. इसी गुस्से में रविवार देर रात आरोपी रामपाल ने चाकू से दीपक पर हमला कर घायल कर दिया. परिजन दीपक को रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करना पड़ा भारी, पुलिस ने 6 लोगों को किया अरेस्ट
घायल दीपक का इलाज बरेली के राममूर्ति अस्पताल में चल रहा है. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि दीपक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ किच्छा रोड कूड़े के गड्डे के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस टीम कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.