रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने कई सीटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं, जिसमें रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल का भी नाम शामिल है. वहीं, टिकट कटने का दर्द रह रहकर विधायक जी के आंखों से आंसू की तरह छलक रहा है. हालांकि उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है, लेकिन भाजपा की बेरुखी की टिस बार-बार उनके दिल में उठ रही है.
भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान वे दिवंगत भाजपा नेता वीरेंद्र सामंती को याद कर फूट-फूट कर रोने लगे. एक बार फिर उन्होंने हर हाल मे चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोग कह रहे है कि वह कल अपना नामांकन वापस ले लेंगे. लेकिन मैंने साफ-साफ बोल दिया है कि हर हालत में चुनाव लड़ूंगा.
ये भी पढ़ें: बागेश्वरः CM धामी के मान मनौव्वल पर माने शेर सिंह गढ़िया, BJP प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
आज उन्होंने अपने चुनाव कार्यालय पर हवन यज्ञ कर दिवंगत भाजपा नेता वीरेंद्र सामंती के पिता सरदार प्यारा सिंह से उद्घाटन कराया. इस दौरान वह वीरेंद्र सामंती को याद कर रोने लगे. कार्यालय शुभारंभ के दौरान उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे. यही नहीं भाजपा के कई चहरे भी उनके साथ दिखाई दिए.
इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा ये तो अभी शुरुआत है. कई लोग कयास लगा रहे हैं कि मैं कल अपना नामांकन पर्चा वापस ले लूंगा. लेकिन, मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि राजकुमार ठुकराल मर सकता है, लेकिन धोखा नहीं दे सकता है.