ETV Bharat / state

विधायक राजकुमार ठुकराल का कथित ऑडियो वायरल, राजनीतिक षड्यंत्र का लगाया आरोप - Rudrapur MLA Rajkumar Thukral audio viral

इन दिनों रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. हालांकि विधायक ने इसे फर्जी ऑडियो बताया है. साथ ही अपने खिलाफ इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है.

Rajkumar Thukral gave clarification about audio viral
विधायक राजकुमार ठुकराल का कथित ऑडियो वायरल
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 8:13 PM IST

रुद्रपुर: मौजूदा विधायक और विस चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदार राजकुमार ठुकराल का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसकी सफाई में राजकुमार ठुकराल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे अपने खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसकी जांच के लिए उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व और एसएसपी को शिकायत की है.

रुद्रपुर विधानसभा से भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. वहीं, मौजूदा विधायक का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल होने से उन्हें टिकट कटने का डर सताने लगा है. ऐसे में विधायक वायरल ऑडियो को राजनीतिक षडयंत्र करार दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है. जिसे बेनकाब कर वह जनता के बीच रखेंगे.

विधायक राजकुमार ठुकराल का कथित ऑडियो वायरल.

ये भी पढ़ें: यहां से तय होंगे आगामी विधानसभा के चुनावी परिणाम, भाजपा के लिए 2017 को दोहराना बड़ी चुनौती

रुद्रपुर विधानसभा में बीजेपी में चल रही टिकट की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. विधायक राजकुमार ठुकराल ने विरोधियों पर टिकट काटने के लिए षड्यंत्र रचने और पार्टी हाईकमान को गुमराह करने के लिए फर्जी ऑडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बिना नाम लिए पार्टी के कुछ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग राजनीतिक लड़ाई हार चुके हैं और बौखलाहट में उनकी छवि खराब कर रहे हैं.

उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को वायरल किया जा रहा ऑडियो की जांच कराने के लिए पत्र लिखा है. साथ ही कहा कि एसएसपी से भी मामले में कार्रवाई करने के लिए निवेदन करेंगे. उन्हें पार्टी पर पूरा भरोसा है कि उनको ही टिकट मिलेगा. उन्होंने कांग्रेस में जाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.

रुद्रपुर: मौजूदा विधायक और विस चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदार राजकुमार ठुकराल का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसकी सफाई में राजकुमार ठुकराल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे अपने खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसकी जांच के लिए उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व और एसएसपी को शिकायत की है.

रुद्रपुर विधानसभा से भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. वहीं, मौजूदा विधायक का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल होने से उन्हें टिकट कटने का डर सताने लगा है. ऐसे में विधायक वायरल ऑडियो को राजनीतिक षडयंत्र करार दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है. जिसे बेनकाब कर वह जनता के बीच रखेंगे.

विधायक राजकुमार ठुकराल का कथित ऑडियो वायरल.

ये भी पढ़ें: यहां से तय होंगे आगामी विधानसभा के चुनावी परिणाम, भाजपा के लिए 2017 को दोहराना बड़ी चुनौती

रुद्रपुर विधानसभा में बीजेपी में चल रही टिकट की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. विधायक राजकुमार ठुकराल ने विरोधियों पर टिकट काटने के लिए षड्यंत्र रचने और पार्टी हाईकमान को गुमराह करने के लिए फर्जी ऑडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बिना नाम लिए पार्टी के कुछ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग राजनीतिक लड़ाई हार चुके हैं और बौखलाहट में उनकी छवि खराब कर रहे हैं.

उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को वायरल किया जा रहा ऑडियो की जांच कराने के लिए पत्र लिखा है. साथ ही कहा कि एसएसपी से भी मामले में कार्रवाई करने के लिए निवेदन करेंगे. उन्हें पार्टी पर पूरा भरोसा है कि उनको ही टिकट मिलेगा. उन्होंने कांग्रेस में जाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.