रुद्रपुर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने रोटरी क्लब के साथ मिलकर एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए लोगों को घरों में ही कई सुविधाएं मिल सकेंगी. ऐप के जरिए इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, मेडिसिन, स्टेशनरी, किराना, कंप्यूटर आदि की रिपेयरिंग, कारपेंटर, वेंडर जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी.
लोगों को सभी सुविधायें घर बैठे मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. लॉकडाउन की वजह से लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन अब रोटरी क्लब के जरिए कई सुविधाएं देने जा रहा है. इसके लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है. ऐप के जरिये लोगों को घर बैठे ही कई सुविधाएं मिल सकेंगी.
पढ़ें: मछली पकड़ने गए दो भाइयों की नदी में डूबने से मौत
जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन ने कलेक्ट्रेट सभागार में केयर ऐप लॉन्च किया गया. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए 25 तरह की सेवाएं ली जा सकती हैं. इसमें इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, मेडिसिन, स्टेशनरी, किराना, कंप्यूटर आदि की रिपेयरिंग, कारपेंटर, वेंडर जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी.
रोटरी क्लब पदाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि अभी तक 400 से ज्यादा सेवा देने वाले लोगों ने इसमें पंजीकरण कर लिया है. उन्होंने कहा कि अभी भी इसमें पंजीकरण हो रहे हैं. जो लोग अपनी सेवाएं इस ऐप के जरिए देना चाहते हैं वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को इस ऐप के जरिए जरूरी सामान बाजार मूल्य पर उपलब्ध होगा. वहीं, रिपेयरिंग के काम भी घर बैठे आसानी से हो सकेंगे.