काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में रोडवेज डिपो कार्यालय में उत्तराखंड परिवहन निगम SC-ST श्रमिक संघ की बैठक आयोजित की गई. बैठक में यूनियन अध्यक्ष रामपाल सिंह की अध्यक्षता में सभी कर्मचारियों ने भाग लिया. इस दौरान सभी वक्ताओं ने निगम की आय बढ़ाने को लेकर चर्चा की.
काशीपुर रोडवेज डिपो कार्यायल में उत्तराखंड परिवहन निगम SC-ST श्रमिक संघ की बैठक की गई. बैठक में वक्ताओं ने निगम की आय बढ़ाने और जिन मार्गों पर लोड फैक्टर अधिक है उन मार्गों पर अधिक संचालन करने पर जोर दिया. साथ ही वक्ताओं ने अंतरराज्यीय परिवहन चलाने पर सरकार और प्रबंधन को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि पर 58 साल बाद बन रहा ये विशेष संयोग, बनी रहेगी सुख-समृद्धि
वहीं, इस बैठक में सहायक महाप्रबंधक RC पांडे की कार्यशैली की सराहना की गई. साथ ही सभी से साथ मिलजुल कर परिवहन निगम की आय बढ़ाने के लिए सहयोग की अपील की गई. बैठक में शामिल वक्ताओं ने सहायक महाप्रबंधक से समय पर कर्मचारियों का वेतन दिलाने की मांग की. वक्ताओं का कहना है कि कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है.