रुद्रपुर: जिला मुख्यालय की सड़कें इन दिनों पार्किंग का काम कर रही है. आलम ये है कि सड़क के दोनों किनारों में वाहन खड़े किए जाते हैं. जिस कारण राहगीरों को चलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है. लेकिन संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
बता दें कि उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से महज कुछ किलोमीटर दूर वाहन चालकों द्वारा सड़क को ही पार्किंग बना दिया गया है. यही हाल जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर एनएच 87 रुद्रपुर टू हल्द्वानी बाईपास और पत्थरचट्टा का भी है. आलम यह है कि सड़क के किनारे वाहनों को खड़े करने से लोगों का चलन दूभर हो गया है. सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहन के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
ये भी पढ़े: ग्राम प्रहरी के मामले में हाई कोर्ट सख्त, गृह और राजस्व सचिव के खिलाफ अवमानना नोटिस
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह से जिले में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ रहा है. जिसके चलते रास्तों में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके लिए जिले के सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.