खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में लोक निर्माण विभाग के द्वारा ग्राम नोसर कुटरा से जादोपुर जाने वाले सड़क मार्ग का डामरीकरण दो महीने पहले करवाया गया था, जो अभी से उखड़ने लगा है, जिससे ग्रामीणों में रोष है. स्थानीय ग्राम प्रधान राजीव राणा का कहना है कि दो बरसात का मौसम आने वाला है, जिसमें सड़क की ओर दुर्दशा हो जाएगी.
वहीं, खटीमा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमसी पलड़िया का कहना है कि ग्रामसभा नौसर कुटरा से जादोपुर जाने वाले सड़क का कुछ महीने पहले ही डामरीकरण कराया गया था. अगर सड़क अभी से उखड़ने लगी है तो सड़क का हर्जाना ठेकेदार से लिया जाएगा और ठेकेदार से सड़क का फिर से डामरीकरण करवाया जाएगा.
पढ़ें- सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में उमड़ा 'आस्था' का महासैलाब, 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके गंगा में डुबकी