खटीमा: लॉकडाउन के कारण क्षेत्र में विकास कार्य ठप हो गए थे. अब अनलॉक-1 में सरकार ने ठप पड़े विकास कार्यों को तेजी से शुरू कर दिया है. सीमांत क्षेत्र खटीमा से लोहिया पावर हाउस और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण गुरुवार से शुरू हो गया है. इस सड़क की लंबाई लगभग 6 किलोमीटर है.
दरअसल, लॉकडाउन के कारण देशभर में विकास कार्यों पर ब्रेक लग गए थे. अब अनलॉक वन में सड़क निर्माण कार्यों की शुरुआत होने से आमजन को राहत मिलेगी. सीमांत क्षेत्र खटीमा में प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लॉकडाउन के कारण खटीमा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य रुक गया था.
पढ़ें: ग्रामीणों की पुकार, प्रवासियों को रोजगार दे सरकार
तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि खटीमा में रुके हुए और नए सड़क निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं. निर्माण संस्थाओं को लॉकडाउन के नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.