रुद्रपुर: शादी समारोह से लौटते समय एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. वहीं एक महिला ट्रक के टायर के नीचे आ गई, जिसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इंदिरा चौक के पास हादसा होते ही आनन-फानन में परिवार ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर रामपुरा पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला मूल रूप से शीशगढ़ बफरी उत्तर प्रदेश निवासी महेंद्र शर्मा रुद्रपुर भदईपुरा की बताई जा रही है. दरअसल, एक ही परिवार के पांच सदस्य बाइक से शादी समारोह में शामिल होने गए थे. ये हादसा सामरोह से लौटते समय हुआ.
मृतक के परिजन कृष्ण पाल शर्मा ने बताया कि शादी समारोह से लौटते समय पूनम ट्रक के अगले टायर के नीचे आ गई, जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतका का पति महेंद्र और उसके तीन बच्चे सड़क पर गिर गए. हादसे के बाद ट्रक चालक मदद करने की बजाय मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे में महेंद्र के हाथ व उनके बड़े बेटे रमन के सीने में चोट आई है.