रुद्रपुर: मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा बैठक की. वहीं, जिले के लिए मुख्यमंत्री ने 153 घोषणाएं की है, जिसमें से अबतक 24 घोषणाएं ही पूरा किया गया है. इस बैठक में सीडीओ ने जल्द अधूरे कामों को पूरा करने के निर्देश दिए है.
इस दौरान मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा मुख्यमंत्री की घोषणाओं को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारे. उन्होंने कहा घोषणाओं के क्रियान्वयन में जहां भी परेशानी आ रही है. उसे अवगत कराएं ताकि समस्याओं का समाधान करा कर योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जा सके. साथ ही जिन योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और उनपर अभीतक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उन कार्यों को शीघ्र शुरू किया जाए.
ये भी पढ़ें:देहरादून: अतिक्रमण पर एक बार फिर होगी कार्रवाई, प्रशासन ने कसी कमर
मुख्यमंत्री ने अभीतक जिले में 153 घोषणाएं की है, जिसमें से 24 घोषणाओं को ही संबंधित विभागों द्वारा कार्य पूरा किया गया है. साथ ही 37 घोषणाओं का कार्य प्रगति पर है और 86 घोषणाओं का आकलन कर धनराशि को अवमुक्त करने का कार्य किया जा रहा है, जबकि, 6 घोषणाएं मानकों में नहीं आ रही है. उन्हें रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है.